भरतपुर, राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा राजस्थान की अंडर-19 टीम बनाने हेतु आयोजित की जा रही अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी में भरतपुर जिले से तीन खिलाड़ी कार्तिक शर्मा और अनिरुद्ध सिंह का A टीम में तथा चेतन शर्मा का C टीम में चयन हुआ है जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघन तिवारी ने बताया कि भरतपुर जिले से एक साथ तीन खिलाड़ियों का राजस्थान की चैलेंजर ट्रॉफी में चयन हुआ है तथा इन तीनों प्रतिभावान खिलाड़ियों ने गत दिनों आरसीए द्वारा आयोजित की गई राज्य स्तरीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में किए गए बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर चयन हुआ है तथा ये प्रतियोगिता 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक जयपुर में एक दिवसीय पद्धति के आधार आयोजित की जाएगी इस चैलेंजर ट्रॉफी में कुल चार टीम बनाई गई है एव इसी चैलेंजर ट्रॉफी की गई परफॉर्मेंस के आधार पर राजस्थान अंडर-19 की 16 सदस्यीय टीम बनाई जाएगी इनके चयन पर जिला क्रिकेट संघ के चयनकर्ता नरेश खत्री, सूरज शर्मा, सियाराम लंकेश, प्रेम सिंह एवं देवेंद्र कालू एवं संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया और राजेश शर्मा, संयुक्त सचिव राकेश मित्तल व कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी तथा सदस्य नाहर सिंह पैंगौर, त्रिलोकनाथ शर्मा, वीनू जघीना, देवेश गादौली,अवदेश खटाना, मंगल सिंह, एवं बरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चीनिया तथा खेल प्रेमी धरमवीर सिंह,रवि शर्मा,मनीष खंडेलवाल सेठी,प्रदीप खंडेलवाल राहुल लोहिया आदि ने तीनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं बधाइयां देते हुए जिला संघ के कार्यालय पर मिठाइयां बाँटी।
अंडर-19 राजस्थान की चैलेंजर ट्रॉफी के लिए भरतपुर जिले से तीन खिलाड़ियों का चयन
लाइव क्रिकेट
संबंधित ख़बरें
Nothing का अगला स्मार्टफोन लॉन्च 4 मार्च को, ट्रिपल कैमरा सेटअप का संकेत
January 27, 2025
8:20 pm
वसुंधरा राजे और हनुमान बेनीवाल के बीच तीखी बयानबाजी: “मुझे ललकार के बताएं” – बेनीवाल का खुला चैलेंज
January 27, 2025
8:12 pm
गुर्जर समाज की नाराजगी पर भाजपा नेता विजय बैंसला का बयान: “पटरियों पर बैठना भूले नहीं हैं”
January 27, 2025
8:06 pm