डीग, जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत डीग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम, नगर पुलिस उपअधीक्षक रामगोपाल बसवाल के निर्देशन में थाना अधिकारी धारा सिंह को दिशा निर्देश दिए । ज्ञात रहे कि विगत 24 अगस्त को एक परिवादी ने तहरीर रिपोर्ट के जरिए थाने में प्रकरण दर्ज कराया की उनकी नाबालिक लड़की जो खेत से चारा लेने गई थी । उसको एक ईको गाड़ी में रोशन पुत्र नरपत, पिंटू, पुत्र नरपत निवासी हसनपुर तहसील लक्ष्मणगढ़, मनोज पुत्र पप्पू निवासी पाडा तहसील राजगढ़, सुरेश पुत्र नामालूम निवासी विजेंद्रपुरा तहसील सीकरी, वे जबरदस्ती उनकी नाबालिक लड़की को उठाकर दोसा ले गए तथा वहां ले जाकर इन्होंने उक्त लड़की को कमरे में बंद कर दिया तथा इन सभी ने बारी-बारी से नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार किया।
इस पर नगर थाना ने पोक्सो एक्ट में मामला पंजीवाद किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने मुल्जिमों की कॉल डिटेल निकलवाई गई व गहनता से अवलोकन किया गया । पुलिस उपाधीक्षक रामगोपाल के निर्देशन में थाना सीकरी से टीम का गठन कर मुलजिमों की सरगर्मी से तलाशी की गई तो विगत 11 अक्टूबर को मुल्जिम मनोज कुमार मीणा पुत्र लक्ष्मण मीणा निवासी ग्राम रोनीजा जाट थाना लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर को डिटेन कर बाद में पुलिस ने अनुसंधान व पूछताछ कर उसको गिरफ्तार किया गया है। मुलजिम से अनुसंधान जारी है। पुलिस गठित टीम में नगर के पुलिस उप अधीक्षक रामगोपल बसवाल, महेंद्र सिंह, सोनूराम, साहबुद्दीन, मनोज कुमार, बनवारी सीकरी शमिल रहे।