Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भागीरथ फुले सेना सेवा समिति बनी तारणहार……”

-परिवार के मुखिया की मौत के बाद सोशल मीडिया से मिली 71,109 रुपए की सहायता

यह घटना है दौसा जिले की तहसील सिकराय के ग्राम गीजगढ़ में ढाणी नया कुआ की, जिसमें स्वर्गीय राम अवतार सैनी पिछले कई वर्षों से सिलकोसिस नामक बीमारी से पीड़ित था और मार्च 2023 में इस घातक बीमारी से अपनी हार मान ली। स्वर्गीय रामावतार सैनी अपने छोटे-छोटे पाँच बच्चे व विधवा औरत को रोते बिलखते छोड़कर चले गए।

संस्था के तहसील सिकराय के अध्यक्ष हरकेश सैनी ने बताया कि मृतक की पत्नी मंद बुद्धि से ग्रसित है और अभी बच्चे बहुत छोटे-छोटे हैं जिनका लालन-पालन करना बहुत दुर्लभ बात हो गई थी। इसकी सूचना भागीरथ फूले सेना सेवा समिति के जिला अध्यक्ष जैयन कुमार सैनी को मिली तो उन्होंने संस्था की नियमावली के तहत तहसील अध्यक्ष को आदेश करके परिवार की रिपोर्ट मांगी और जांच की। रिपोर्ट में उनकी स्थिति के अनुसार मिशन चलाना उचित समझा। फिर सोशल मीडिया पर मिशन चला गया, जिसमें सर्व समाज के समस्त भामाशाओं ने बढचढ़ कर हिस्सा लिया और सभी के सहयोग से पीड़ित परिवार को 71,109 रुपए की राशि सुपुर्द की गई।

संस्था के उपाध्यक्ष बीएल सैनी ने बताया कि संस्था विगत 4-5 सालों से इस तरह की मुहिम चलाकर गरीब, असहाय, बेबस, लाचार लोगों की हेल्प करती आ रही है व मिशन चलाकर सर्व समाज के सहयोग से ऐसे पीड़ित परिवारों को सहायता दिलवाने का काम करती आ रही है।
भागीरथ फुले सेना सेवा समिति के जिला सचिव कवि कृष्ण कुमार सैनी ने बताया कि मिशन समापन के दौरान भागीरथ फूले सेना सेवा समिति अध्यक्ष जैयन कुमार सैनी, उपाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी आढतिया, कोषाध्यक्ष प्रेम सैनी, स्थानीय रामस्वरूप सैनी, तहसील अध्यक्ष सिकराय हरकेश सैनी, हजारी लाल, हेमराज, हरिराम गुरु जी, नरेश, महेंद्र,आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत