Search
Close this search box.

पशु क्रूरता के मामले में थाना सदर डीग पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

डीग, पशु क्रूरता के मामले में मुल्जिम चालक लक्ष्मण सिंह पुत्र भंवर सिंह राजपूत निवासी सोजत रोड थाना जिला पाली, मौजिम पुत्र साजिद पठान निवासी माबूद नगर साजमाल थाना देहली गेट जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश खलील पुत्र पन्ने खान मिरासी निवासी सोजत रोड थाना सोजत रोड जिला पाली को गिरफ्तार किया । पुलिस सूत्रों ने बताया कि 01 ट्रैक नंबर जीजे 08 एडब्लू 19 92 को जप्त किया । ट्रक में 46 भैसो को निर्दयता व क्रूरतापूर्वक पैर बांधकर ठूस ठूसकर भरे हुए पशुधन को बरामद किया है। भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एवं डीग जिला के पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम, पुलिस व्रत्ताधिकारी के निर्देशन में थाना सदर के थानाधिकारी करण सिंह राठौड़ के सुपरविजन में सहायक पुलिस उप निरीक्षक हरवीर सिंह मय पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी के दौरान कंट्रोल रूम डीग की क्यूएसटी पर गैस एजेंसी के सामने नगर रोड पर 14 अक्टूबर को पशु क्रूरता अधिनियम में मामला दर्जकर पुलिस अनुसंधान जारी है। पुलिस गठित टीम में थाना अधिकारी करण सिंह राठौड़, सहायक उप निरीक्षक हरवीर सिंह, राकेश कुमार, चालक राजेश टीम में शामिल रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत