-संभागीय आयुक्त ने रबी 2023-24 के लिए उर्वरकों बीज की संभावित मांग, उपलब्धता की समीक्षा की
कोटा 19 अक्टूबर। संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को सीएडी सभागार में रबी 2023-24 के लिये कृषकों को गुणवत्तायुक्त कृषि आदान समय व उचित दर पर उपलब्ध कराने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिए कि कृषि विभाग विभाग उर्वरक आपूर्ति का बेहतर प्रबंधन करें ताकि कोई अव्यवस्था पैदा न होने पाए। इसके लिए पहले से ही क्षेत्र की मांग का आकलन कर लिया जाए और समय पर आपूर्ति व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में प्रमुखता से उर्वरक की मांग अनुसार आपूर्ति की जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि उर्वरकों के साथ अनावश्यक अन्य उत्पादों की टैगिंग नहीं हो। संभाग से लगे मध्यप्रदेश राज्य में उर्वरकों की निकासी को रोकने, निर्माता कम्पनियों द्वारा संभाग में उर्वरकों की रैक लगने से पूर्व आदान विक्रेताओं को दी जाने वाली उर्वरक मात्रा की सूची संबंधित संयुक्त निदेशक कृषि से विचार विमर्श के पश्चात् वितरण करने के निर्देश प्रदान किये। बैठक में रबी 2023-24 के लिए विभिन्न उर्वरकों एवं फसलों के बीज की संभावित मांग, उपलब्धता एवं आपूर्ति की विस्तार से समीक्षा की गई, ताकि समय पर कृषकों को रबी फसलों हेतु पर्याप्त मात्रा में गुणवत्तायुक्त आदान उपलब्ध हो सकें।
जिला कलक्टर बून्दी रवीन्द्र गोस्वामी ने बताया कि बून्दी का इन्द्रगढ़ एवं नैनवां क्षेत्र वर्तमान में यूरिया के दृष्टिकोण से सर्वाधिक संवेदनशील है अतः संवेदनशील क्षेत्रों में मांग अनुरूप यूरिया की आपूर्ति को प्राथमिकता दी जावें। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर बृजमोहन बैरवा ने कहा कि उर्वरको को संभाग से बाहर अन्य राज्यों में जाने से रोकने के लिये चैक पोस्ट लगाकर निगरानी की जाए।
अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार ने कोटा संभाग में रबी 2023-24 के लिए बीज व उर्वरकों की मांग, वर्तमान में कृषि आदानों की उपलब्धता कृषि आयुक्तालय, जयपुर द्वारा उर्वरकों का माहवार आवंटन, गुण नियंत्रण कार्य की प्रगति तथा आदान से संबंधित मुद्दों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त क्षेत्रीय विकास आयुक्त भगवत सिंह राठौड, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार बून्दी महेश शर्मा, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार बारां अतीश कुमार शर्मा, झालावाड़ कैलाश चन्द मीणा, बीज प्रमाणीकरण अधिकारी डॉ. जीके कुल्मी एवं अन्य विभागीय अधिकारियों व उर्वरक निर्माता कम्पनियों के प्रतिनिधियों, बीज उत्पादक कम्पनियों के प्रतिनिधि, संभाग के विभिन्न थौक आदान विक्रेताओं आदि ने भाग लिया।