Search
Close this search box.

उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष मनोज मील ने लिखा मुख्य सचिव को पत्र

झुंझुनू 18 मई।

संवाददाता दिनेश जाखड़

“विद्युत जनित दुर्घटनाओं से बचाव के लिए एडवाईजरी जारी करवाई जाए”

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष मनोज मील ने जिले में विद्युत विभाग (एवीवीएनएल) की लापरवाही से हो रही दुर्घटनाओं के संबंध में मुख्य सचिव सुधांश पंत को पत्र लिखा है। मील ने लिखा है कि जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही से फसलों में आग लगने, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही है। वहीं विभिन्न विद्यालयों के नजदीक भी ट्रांसफार्मस खुले एवं असुरक्षित पड़े हैं, जिनसे कोई भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। मील ने बताया कि विद्युत अधिनियम में वर्णित विद्युत नीति की पालना एवीवीएनएल द्वारा नहीं किए जाने से हादसे हो रहे हैं। जिन घरों से मानव कालकलवित होते हैं उनके लिए तो अपूरणीय क्षति होती ही है, वहीं विभाग को भी अनावश्यक मुकदमेबाजी का सामना करना पड़ता है एवं मुआवजा देने से राजकोष को भी नुकसान पहुंचता है। जिला आयोग अध्यक्ष मनोज मील ने मुख्य सचिव पंत से इस संबंध में विद्युत विभाग के जरिए आमजन को विद्युत जनित दुर्घटनाओं से बचाने के लिए जागरुक करना आवश्यक मानते हुए एडवाईजरी जारी करने एवं व्यवस्थाओं में सुधार करवाने के लिए लिखा है। विद्युत विभाग के पास पर्याप्त संख्या में कर्मचारी है, उनके माध्यम से आमजन तक इस बात को पहुंचाया जाए कि किस तरह इन दुर्घटनाओं से बचा जाए। साथ ही जगह-जगह ढीले पड़े तारों, ट्रांसफार्मर्स पर सर्विस लाईनों के जंजाल के बारे में कहां और कैसे शिकायत दर्ज करवाकर समस्या का समाधान करवाया जाए, इस संबंध में एडवाईजरी जारी की जाए। बकौल मील जीएसएस से विद्युत आपूर्ति लाईनों का नियमित सर्वे कर इन्हें समय-समय पर दुरुस्त करने के साथ ही रिकॉर्ड संधारण होना चाहिए, जिससे इन दुर्घटनाओं से बचा जा सके एवं दुर्घटना होने पर जिम्मेदारी तय की जा सके।

मानव व गौवंश के जीवन को सुरक्षित करने के बारे में सोचे विद्युत विभाग:

मील ने लिखा है कि जिले में खुले पड़े ट्रांसफार्मर्स, विद्युत खंभों के नजदीक असुरक्षित तरीके से लगे अर्थिंग तार से मानव जीवन व बेजुबान गौवंश के जीवन को खतरा बना रहता है, इन्हें ठीक करवाया जाए। मानसून के दौरान बारिश की वजह से खंभों व ट्रांसफार्मर्स के नजदीक पानी एकत्रित होने से ऐसी दुर्घटनाएं बढ़ जाती हैं। इन पर रोक लगाई जाए। वहीं विभिन्न राजमार्गों एवं गलियों-सड़कों पर ही विद्युत तार ढीले एवं नीचे देखे जाते हैं, इन्हें भी दुरुस्त करवाया जाए। इन मार्गों पर विद्युत लाईन सड़कों को क्रॉस करती हैं, जबकि इनके नीचे से हजारों वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं, गर्मी की वजह से यह तार और भी ढीले हो जाते हैं। वहीं झुंझुनूं शहर में विभिन्न मार्गों पर सीवरेज के पास लगे विद्युत खंभों पर भी असुरक्षित तरीके से लगे विद्युत तारों के जाल से कोई भी दुर्घटना घटने की संभावना बन सकती है। वहीं जिले में विद्युत कनेक्शन्स की क्षमता के अनुसार ही ट्रांसफार्मर स्थापित किए, ताकि लोड बढ़ने पर ट्रिपिंग व शॉर्ट सर्किट जैसी समस्याओं से निजात मिले व निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत