भरतपुर, राजस्थान 19 मई।
संवाददाता दीपचंद शर्मा
नेत्र रोगियों ने उठाया लाभ
शिविर की व्यवस्थाओं से प्रफूलित हुए लोग
सूरजपोल चौराहा स्थित संतोषी माता मंदिर के पास 55 ए कृष्णा नगर भरतपुर में रविवार को निशुल्क नेत्र परामर्श शिविर लगाया गया । शिविर में एस एम एस जयपुर के पूर्व चिकित्सक एवं राजकीय रामकटोरी नेत्र चिकित्सालय के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ फेको सर्जन डा. दीपक सिंघल ने 237 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया, जिनमें से 32 नेत्र रोगी मोतियाबिंद के लिए चिंहित किए, जिनकों ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई । शिविर का सुबह 9 बजे शुभारंभ होकर शाम 3 बजे समापन हुआ । शिविर का संचालन श्रीमती नीतू सिंघल ने किया । माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ हुआ, जिसमें आधुनिक एवं नवीन टैक्नोलाजी मशीनों से नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया तथा प्रथम सौ नेत्र रोगियों को निशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई । शिविर में माकूल व्यवस्थाओं से लोग बेहद प्रफूलित थे। उन्होने शिविर की सराहना करते हुए इसी प्रकार शिविर लगते रहने पर जोर दिया । इस मौके पर डा. दीपक सिंघल का साफा पहना कर व पटका ओढ़ा कर सम्मान किया गया । वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. दीपक सिंघल ने बताया कि मौसम में बदलाव की वजह से अधिकांश नेत्र रोगियों की आंखों में खुजली तथा लालिमा जैसी सीजनल एलर्जी एवं घूल मिट्टी से संक्रमण पाया गया । डा. सिंघल ने बताया कि शिविर में ऐसे भी युवक व युवतियां आए जिनकी आखों में ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण के दौरान मोबाइल के उपयोग से हल्का संक्रमण पाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि जिन नेत्र रोगियों में दृष्टिदोष पाया गया उनको उसी हिसाब से चश्में का सुझाव देते हुए उनके लिए लैंस के नंबर की जानकारी दी गई । शिविर में नेत्र रोगियो की आंखों की देखभाल के लिए पौष्टिक आहार लेने एवं आवश्यक सुझाव दिए गए । शिविर में वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषझ डा. दीपक सिंघल ने नेत्र रोगियों का परीक्षण के दौरान उन्हें सलाह दी कि नेत्र शरीर का अति महत्वपूर्ण अंग है, इसलिए नेत्रों की देखभाल में किसी भी प्रकार की कौताई नहीं बरतनी चाहिए, समय समय पर आँखों की जांच कराते रहना चाहिए । शिविर में कृष्ण कांत शर्मा सोनू , गब्बर सिंह, रामवीर, अमित कुमार, आयुष कुमार, अराध्य सिंघल आदि ने नेत्र रोगियों की सुविधा एवं सहयोग में अपनी अहम भूमिका निभाई ।