Search
Close this search box.

रेलवे ने समपार फाटकों पर होंने वाली दुघर्टनाओं को रोकने के लिए 3000 से अधिक आमजन को किया जागरूक

कोटा 06 जून

संवाददाता शिवकुमार शर्मा

अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस पर कोटा स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक आयोजित

समपार फाटकों पर होने वाली रेल दुर्घटनाएं सदैव चिंता का विषय रही है क्योंकि इस प्रकार की दुर्घटनाओं में अत्यधिक जन हानि होने की सम्भावना रहती है। समपार फाटकों पर विभिन्न दुर्घटनाओं की जांच के दौरान यह पाया गया है कि सड़क उपयोगकर्ता द्वारा उचित सावधानियों के बिना समपार फाटकों को पार करना दुर्घटनाओं का मुख्य कारण रहा है। जन सहभागिता तथा सड़क यात्रियों को जागरूक करके ही इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस पर 06 जून को कोटा मंडल के रेलवे अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा कोटा मंडल के सभी 05 खण्डों पर स्थित समपार फाटकों, स्टेशनों, पेट्रोल पम्पों, एवं ग्राम पंचायतों पर सडक उपयोगकर्ताओं को रेल संरक्षा एवं स्वयं की संरक्षा करने हेतु काउंसिल किया गया साथ ही कुल 3000 से ज्यादा पेम्पलेट्स एवं हैंड बिल वितरण कर एवं नुक्कड़ नाटकों एवं कोटा मंडल के स्टेशनों पर पीए सिस्टम द्वारा सड़क उपयोगकर्ताओं एवं आम जन को जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस के अवसर पर कोटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर रेलवे की स्काउट गाइड टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से स्टेशन पर उपलब्ध आम जन एवं सड़क उपयोगकर्ताओं को बताया गया कि बंद समपार फाटक से निकलने की कोशिश में जीवन को खतरे में नहीं डाले तथा गेट खुलने का इंतजार करें एवं रेलवे लाईन के नजदीक मोबाइल फोन या अन्य माध्यमों से वीडियों एवं फोटों नहीं लें, यह जानलेवा हो सकता है।
इस आयोजन के दौरान डीआरएम मनीष तिवारी द्वारा भी आमजन को संरक्षा का संदेश दिया गया। आयोजन के दौरान आर. आर. के. सिंह अपर मंडल रेल प्रबंधक, विनोद कुमार मीना-वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी व अन्य शाखा अधिकारीगण उपस्थित रहे तथा पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत