Search
Close this search box.

सुरक्षित यातायात के माकूल प्रबंध किए जाएं- जिला कलक्टर

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा
बूंदी (कोटा संभाग)

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
बूंदी, 10 जून। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्ट्रेट कक्ष में जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात की दृष्टि से सुरक्षित बनें, इसके लिए उपाय सुनिश्चित किए जाएं। चिन्हित ब्लैक स्पॉट एवं खतरे की आशंका वाले डिवाइडर कट एवं अन्य स्थानों पर सुरक्षित यातायात के माकूल प्रबंध किए जाएं ताकि जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। इसके लिए सार्वजनिक निर्माण, पुलिस व परिवहन विभाग कार्य योजना बनाकर कार्य करें।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज और रामगंज बालाजी वाले पॉइंट पर नेशनल हाईवे पर सुरक्षित यातायात के लिहाज से टी जंक्शन या सर्विस लेन बनाई जाए, आवश्यकता वाले स्थानों पर हाई मास्क लाइट लगाई जाए। उन्होंने एनएचआई के अधिकारियों को निर्देश दिए आवश्यकता वाले स्थानों पर स्पीड लिमिट के संकेतक लगाए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूलों में कक्षा 6 से 12वंी के विद्यार्थियों के लिए यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए जागरूकता गतिविधियां आयोजित करवाई जावे।
उन्होंने निर्देश दिए कि सुचारू, सुरक्षित यातायात एवं परिवहन के लिए पेट्रोलिंग तेज की जाए ओवरलोड एवं क्षमता से अधिक सवारी वाले वाहनों पर निगरानी रखी जाए एवं आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बूंदी टनल पर स्पीड लिमिट के बोर्ड लगवाए जाएं। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि शहर में खराब हाईमस्क लाइटों को ठीक करवाया जावे।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा,सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता इंद्रजीत मीणा,परिवहन निरीक्षण शिवजीराम, रोड़ सेफ्टी मैनेजर गोविंद सिंह, एनएचएआई एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत