जिला कलेक्टर ने किया दबलाना उप तहसील व पीएचसी कार्यालय का निरीक्षण

 

बूंदी, 16 अक्टूबर। जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने बुधवार को हिंडोली उपखंड क्षेत्र के दबलाना उप तहसील कार्यालय एवं दबलाना पीएचसी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उप तहसील कार्यालय कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गैर खातेदारी से खातेदारी , बकाया नामान्तरकरण व 91 के प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। साथ ही आमजन को केन्‍द्र व राज्‍य सरकार योजनाओं का अधिकाधिक लाभ दिया जाए।
उन्होंने पंजीयन के संबंध में जानकारी लेकर निर्देश दिए कि मौका देखकर ही पंजीयन किया जाए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात से क्षतिग्रस्त उप तहसील कार्यालय की चार दीवारी की मरम्मत कराई जाए।
पीएचसी में जांची स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं
जिला कलेक्टर ने दबलाना पीएचसी पहुंचकर यहां आमजन को दी जा रही चिकित्‍सा सुविधा एवं व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पीएचसी में मिली कमियों को तुरंत दूर करने के संबंध में मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी को दूरभाष पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार रघुराज सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा बूंदी राजस्थान

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत