Search
Close this search box.

प्रदेश स्तरीय अवार्ड मिलने पर डॉ. हरिशंकर मीणा का किया अभिनंदन -आयुर्वेद चल चिकित्सालय में स्नेह मिलन समारोह हुआ आयोजित

बारां 6 नवम्बर। शहर के सत्संग भवन मार्ग स्थित राजकीय आयुर्वेद चल चिकित्सालय में बुधवार को स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह के नवनियुक्त मुख्य अतिथि उप निदेशक डॉ. जुगलकिशोर मीणा थे। अध्यक्षता डॉ. जितेंद्रसिंह हाड़ा ने की। विशिष्ट अतिथि डॉ. हेमराज सेन व समाज सेवी महावीर माथोड़िया थे। इस दौरान 29 अक्टूबर को धन्वंतरी जयंती पर जयुपर में हुए प्रदेश स्तरीय समारोह में चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ. हरिशंकर मीणा को अवार्ड मिलने पर उनका अभिनंदन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि उप निदेशक जुगलकिशोर मीणा ने कहा कि बारां के लिए यह विशेष उपलब्धि है कि संशाधनों के अभाव के बावजूद चल चिकित्सा इकाई में कार्यरत डॉ. हरिशंकर मीणा ने 50 से अधिक ओपीडी बढ़ा दी है। जबकि पहले यहां 4 से 5 ही थी। यहां पर कई विधाओं से मरीजों की चिकित्सा की जाती है। जिनमें प्रमुख रूप से पुष्य नक्षत्र पर प्रतिमाह बच्चांं को स्वर्ण प्राशन, अर्श, मस्सा व भगंदर में क्षारसूत्र चिक्त्सि, चर्म रोग आदि में लीच थैरेपी, अग्निकर्म चिकित्सा, कपिंग थैरेपी आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जनवरी में बारां में संभाग स्तरीय आरोग्य मेला लगना प्रस्तावित है। जिसके लिए विभागीय स्वीकृति शीघ्र मिल जाएगी। समाज सेवी नंदकिशोर गुप्ता, डॉ. हेमराज सेन, योग प्रशिक्षक डॉ. नीरज यादव साहिल, डॉ. जितेंद्र सिंह हाड़ा, सरोकार सेवा संस्थान अध्यक्ष राजेश पंकज, स्व. ओमप्रकाश व्यास स्मृति सेवा संस्थान अध्यक्ष अंशुल व्यास, कालूलाल अध्यापक आदि ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर कपांउडर मुकेश कुमार मीणा व परिचारक जगदीश चौपदार का भी अभिनंदन किया गया। इन्हें भी जयपुर समारोह में राज्य स्तरीय धन्वंतरी अवार्ड से सम्मानित किया गया था। यह बारां के लिए गर्व का विषय है कि डॉ. मीणा सहित एक साथ 3 चिकित्साकर्मियों को आयुर्वेद विभाग द्वारा राज्य स्तरीय अवार्ड दिया गया। कार्यक्रम में चिकित्सालय की ओर से डॉ. हरिशंकर मीणा एवं अतिथियों द्वारा शिविरों में उल्लेखनीय कार्य करने पर डॉ. अजय सिंह, डॉ. पीयूष नागर, वरिष्ठ कपांउडर शिवशंकर नागर, विष्णु गौतम, शंकरलाल सेन व रजनीश पारीक, नर्स अल्का मीणा, इंटर्निज डॉ. प्रेरणा गोयल, डॉ. लविसा जैन, महेंद्र गोयल, सुरेंद्र किराड आदि को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व अतिथियों ने भगवान धन्वंतरी की पूजा अर्चना की। चिकित्सा प्रभारी डॉ. हरिशंकर मीणा ने स्वागत भाषण में कहा कि चिकित्सा भवन में पर्याप्त सुविधाएं नहीं होने मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जब यहां केंप लगता है तो परेशानी और बढ़ जाती है। इसके लिए उन्होंने कई उच्चाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया। लेकिन अभी तक काई सार्थक परिणाम नहीं आया है। कार्यक्रम में डॉ. नवीन वर्मा, डॉ. प्रेमलता दाधीच, डॉ. रमेश मेहता, डॉ. महेंद्र मीणा, डॉ. राकेश मीणा, उत्तम गुप्ता, देवेंद्र व्यास सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

ब्यूरो चीफ़ शिव कुमार शर्मा
बारां राजस्थान

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत