चेल्सी मसाला उद्योग एण्ड ऑयल मिल कच्ची घानी का नायला में हुआ भव्य शुभारंभ

 

कानोता, नायला के राधेश्याम कालवानिया, एवं बनवारी कालवानिया नायला ने बताया कि नायला में चेल्सी मसाला उद्योग एण्ड ऑयल मिल कच्ची घानी का भव्य शुभारंभ गुरुवार 21 नवंबर 2024 नेताजी भवन सरकारी स्कूल के पास पश्चिमी गेट नायला मुख्य अतिथियों द्वारा रिबन काटकर उद्घाटन किया गया जिसके मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 रामदयाल जी महाराज श्रीजी बेनाडा धाम अखिल भारतीय हरियाणा गौड ब्राह्मण महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष वृद्धि चंद कोठोत्या, जमुआ रामगढ़ तहसील पूर्व विधायक गोपाल मीणा, तहसील अध्यक्ष राम राय बन्दावला, गोपाल गोगोरिया, हनुमान भैडोल्या नायला, रामकरण भैडोल्या नायला, पूर्व सरपंच समदर्शी मीणा मानोता झोल, रुपेश सरपंच सायपुरा, रामकरण भैडोल्या नया कुआ, रंजीत मीणा बाढ रामफूल प्रजापत, सरपंच रामरतनपुरा जगदीश, मुनीम बालकिशन पुरा, कैलाश मास्टर सायपुरा, रूपनारायण पंचोली सायपुरा सभी अतिथियों द्वारा भव्य शुभारंभ किया गया और सभी नायला गांव के आसपास के बहुत से लोग उपस्थित रहे । नवीन प्रतिष्ठान के भव्य शुभारम के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होकर परिजनों को अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित की ।

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत