समाज सेवी गौरव सोनी ने किए गाड़िया लोहार समाज में शॉल शाल वितरित-

 

ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा

डीग, डीग निवासी समाजसेवी गौरव सोनी ने डीग के भिन्न भिन्न स्थानों पर ग़रीब और ज़रूरत मंद लोगों को शॉल वितरित किए । सोनी समय समय पर समाज सेवा से जुड़े तथा गरीबो की मदद समय समय पर करते रहते है ।
इससे पहले गौरव सोनी ने डीग के भिन्न भिन्न इलाकों में 11 दिन में 501 पौधे लगाने का कार्य भी किया है । गाड़िया लोहार की महिलाओ ने सोनी को धन्यवाद दिया और कहा कि गौरव सोनी जरूरत पड़ने पर हमारी मदद करते रहते है । इस मौके पर आशीष मुनीम जी, बंगाल पंडित जी, पवन गोयल, कपूर सोनी, अनिल अन्नी जी आदि लोग मौजूद थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत