जमवारामगढ / राकेश शर्मा। श्री लक्ष्मीनारायण मीणा मेमोरियल ट्रस्ट कानडिया वाला (LNMT-KW ) एवं टीम सुमन मीणा की ओर से दिनांक 09-04-23 रविवार से 18-04-23 तक जमवा रामगढ़ एवं आंधी पंचायत समिति के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर वरिष्ठजन सम्मान समारोह एवं जन जागरण अभियान का आयोजन किया जाएगा। वरिष्ठ जन सम्मान समारोह के अंतर्गत वरिष्ठ जनो, सेवानिवृत्त कार्मिकों, जनप्रतिनिधि गण एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा तथा जन जागरण अभियान के तहत राज्य एवं केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी एवं व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं के बारे में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के लिए जानकारी दी जाएगी l पूर्व सरपंच मानोता एवं पंचायत समिति सदस्य जमवारामगढ़ तथा ट्रस्ट अध्यक्ष सुमन मीणा ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से साल भर का क्लेण्डर बनाकर सामाजिक सरोकारों से संबंधित कई कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते रहे है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी माह से लेकर दिसंबर माह तक ट्रस्ट की ओर से पेड़ सार संभाल अभियान, महिला जागरूकता सम्मेलन, वरिष्ठजन सम्मान समारोह एवं जन जागरण अभियान पक्षियों के लिए पेयजल परिंडे लगाओ अभियान, पेड़ लगाओ जीवन बचाओ अभियान, गरीब बच्चों को पुस्तकें वितरण अभियान, स्कूली बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन, सर्वजातीय प्रतिभा सम्मान समारोह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर, पशुओं के लिए शिविर, विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, सर्दियों में स्वेटर, सोल, कंबल वितरण कार्यक्रम, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन, रामगढ़बांध स्थापना दिवस। इसी तरह नव वर्ष, होली – दीपावली स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम, स्थानीय मेलो एवं उत्सवो जैसे माँ-टोडा महादेव मेला, बाकी माता मेला, शीतलाष्टमी मेला, दांत माता मेला, बन्ना दास महाराज मेला, कांचवाला भेरुजी मेला, ताला एवं आंधी उर्स, श्री कल्याण जी मेला, श्री नायल भोमिया बाबा मेला, अंबेडकर जयंती आदि मेलो एवं कार्यक्रमों में शीतल पेयजल एवं शर्बत पिलाने का आयोजन किया जाता है। श्री लक्ष्मीनारायण मीणा मेमोरियल ट्रस्ट कानडियावाला एवं टीम सुमन मीणा द्वारा सामाजिक सरोकारों से संबंधित प्रकृति, पर्यावरण व जल संरक्षण जन कल्याणकारी कार्यक्रम आदि किए जाते रहते है।
