Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समाज सुधारक व क्रांतिकारी महात्मा ज्योतिबा फुले की धूमधाम से मनाई जयंती 

नारनौल, 11 अप्रैल महान समाज सुधारक, लेखक, दार्शनिक, विचारक और समाज में व्याप्त कुरूतियों के निवारण में हमेशा संघर्षरत रहने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती महेंद्रगढ़ रोड़ स्थित कार्यालय में सर्व अनुसूचित जाति संघर्ष समिति के तत्वावधान में समिति के प्रधान एवं पूर्व चीफ मैनेजर चन्दन सिंह जालवान की अध्यक्षता में जयंती का आयोजन किया गया । जयंती समारोह में सर्वप्रथम प्रधान जालवान द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण किया । तत्पश्चात उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए । बैठक को संबोधित करते हुए समिति के प्रधान जालवान ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले का जन्म 11 अप्रैल 1827 को महाराष्ट्र राज्य के सतारा के शोषित समाज में हुआ । महात्मा ज्योतिबा फुले एक प्रमुख सामाजिक सुधारक, शिक्षाविद और दार्शनिक थे, जिन्होंने 19वीं शताब्दी के दौरान महिला शिक्षा और सशक्तिकरण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी । फुले ने 1848 में बालिकाओं के लिए एक विद्यालय की स्थापना की । छूआछूत के उस दौर में इन्हें बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन वे अपने मिशन से पीछे नहीं हटे और महिलाओं व समस्त वंचित समाज के लिए शिक्षा की ज्योति जलाई । धानक समाज के प्रमुख समाजसेवी एवं पूर्व डीजीएम महेंद्र सिंह खन्ना ने बताया कि फुले ने सामाजिक कुरीतियों का निवारण करने के लिए बाल विवाह के प्रति समाज को शिक्षित और उन्मूलन करने, सती प्रथा के खिलाफ प्रचार करने व विधवा पुनर्विवाह के लिए पूरजोर वकालत की । महाराष्ट्र के सामाजिक सुधार आंदोलन का एक प्रमुख व्यक्तित्व उन्हें डॉ भीमराव अंबेडकर, अन्नाभाऊ साठे की पसंद के साथ दलित मंगल जाति का प्रतीक माना जाता है । फुले ने जातिगत भेदभाव और लिंग आधारित भेदभाव को समाप्त करने में सक्रिय रूप से भूमिका निभाई । इस अवसर पर अखिल भारतीय आरक्षण बचाओ समिति के उपाध्यक्ष एवं पूर्व अनुसूचित जाति तहसीलदार लाला राम नाहर, महर्षि वाल्मीकि सभा के प्रधान जोगेंद्र जैदिया, उपाध्यक्ष राजेश चांवरिया, हरियाणा प्रदेश  महासभा के प्रधान अनिल फाण्डन, प्रदेश कोषाध्यक्ष रामकुमार ढै़णवाल, खण्ड प्रधान पतराम खिंची, रोहतास बबेरवाल, सुमेर सिंह गोठवाल, जयपाल सिंह, रामशरण हुडीना, करतार सिंह, गुगन राम सिरोहा, रामचंद्र गोठवाल, शेर सिंह, अमरनाथ सिरोहा, रोहतास मेई, प्रवीण प्रजापत आदि अनेक लोग उपस्थित रहे ।

Devi Lal Bairwa
Author: Devi Lal Bairwa

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत