अत्यन्त दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारे पूजनीय पिताजी श्री राजेंद्र प्रसाद पारीक पुत्र श्री बजरंग प्रसाद पारीक का स्वर्गवास दिनांक 23 अप्रैल 2023 रविवार को हो गया है। जिनकी तीये की बैठक 25 अप्रैल 2023 को सायं 5 से 6 बजे तक शिव कमलेश्वर पार्क (किरण पथ, पॉवर हाऊस के सामने) में होगी।
शोकाकुल:- किशन गोपाल, बाबूलाल, धर्मवीर (भ्राता), जितेंद्र, अंकित, राजेश, हेमंत, देवकीनंदन, मोनू, रामनाथ, रमाकांत, नरेंद्र, दिनेश, सूर्यकांत (पुत्र), नीतू पारीक- योगेश पारीक (एडवोकेट), बिंदु: पारीक- महेश कुमार जोशी, इंद्रा पारीक- शंकर पुरोहित (पुत्री- दामाद), मृदुल, दिव्यांशी, निर्भय (दोहिता, दोहिती) एवं समस्त सुरेडिया परिवार (मालपुरा वाले)
9602596405, 9772345000

Author: Devi Lal Bairwa
Post Views: 185