Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बाँदीकुई के पाडला गाँव की महिमा मेहरा ने किया गाँव का नाम रोशन

दौसा, जयपुर l मेहरा परिवार की बेटी महिमा मेहरा ने परिवार सहित गाँव पाडला का नाम किया रोशन किया है l महिमा मेहरा पुत्री श्रीमति विमला एवंम श्री जयसिंह मेहरा पौत्री स्वर्गीय नाथी देवी- मूलचंद का स्टॉफ सलेक्शन कमीशन की एस एस सी – सी एच एस एल की परीक्षा 2021 मे पी. ए. (पोस्टल असिस्टेंट) के पद पर दिनांक 27 अप्रैल 2023 को चयन हुआ । महिमा मेहरा के ताऊ एडवोकेट गिर्राज प्रसाद मेहरा ने बताया कि हमारा गाँव पाडला, ग्राम पंचायत पाडला, पंचायत समिति बाँदीकुई, जिला दौसा में पड़ता है l हमारे ग्राम पाडला में आज तक कोई भी बालिका सरकारी नौकरी मे नहीं है । ये हमारे गाँव के इतिहास का पहला अवसर है कि महिमा मेहरा ने मेहरा परिवार के साथ साथ गाँव पाडला का भी नाम रोशन किया है । इसके चयन को लेकर हमारे गाँव के निवासियों के साथ साथ मेहरा परिवार के रिश्तेदारों, मित्रगणों मे खुशी की लहर छा गई । महिमा मेहरा ने कहा कि चल पडा है ये कारवां रूकना नहीं चाहिए, अब मैं सरकारी सर्विस के और उच्च पद के लिए तैयारी करूँगी । महिमा मेहरा का चयन होने पर इसके हौसला अफजाई के लिए ताई जी मंजू मेहरा, चाचा सुल्तान सिंह मेहरा, चाची सुशीला, डॉ. राकेश कुमार रैसवाल, डॉ. अशोक पीपलीवाल, भीम सेना प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान रवि कुमार मेघवाल, डॉ.अमर सिंह बैरवा, राकेश कुमार ने इसके निवास पर साफा माला के साथ ही बाबा साहब बी आर अम्बेडकर की फोटो भेंट कर सम्मानित किया । ताऊ जी गोपाल लाल, ताई विमला, सुनिल कुमार मेहरा, कमलेश मेहरा, गीता वेद, हरेश पाडला, शिवा बर्तन भण्डार के मालिक शिव कुमार यादव व अन्य सम्मानित गणों ने महिमा मेहरा के जगतपुरा जयपुर के निवास पर पधार कर सम्मान किया व इसके माता पिता को बधाई दी। साथ ही साथ एम. के. लाइब्रेरी जगतपुरा जयपुर के डायरेक्टर मनोज कुमार मौर्य व लाइब्रेरी मे अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने अपनी लाइब्रेरी में महिमा मेहरा का बाबा साहब बी आर अम्बेडकर का आवेक्ष भेंटकर सम्मान किया । इसके अलावा सम्मानित साथियों व रिश्तेदारों द्वारा व्यक्तिगत फोन पर, व्हाट्सएप, फेस बुक व सोसियल मीडिया के माध्यम से महिमा मेहरा को बधाई संदेश भेज रहे हैं । महिमा मेहरा, माता पिता के साथ साथ विशेष प्रेरणादायक राज कुमारी मीना को मानती है l जिसने इसको परीक्षा की तैयारी के लिए प्रारंभ से ही अनवरत प्रेरित किया। मेहरा परिवार की ओर से आप सभी का हार्दिक आभार व धन्यवाद । विशेष बात ये बतादें कि महिमा मेहरा के पिताजी की सब्जी मण्डी जगतपुरा जयपुर मे मेहरा टेक्टाइल व बूटिक के नाम से एक छोटी सी दुकान है । जिसमे इसके माता पिता कपडे के व्यापार के साथ साथ लेडिज टेलर का कार्य भी करतें हैं । महिमा मेहरा सहित ये पाँच बहन भाई हैं जिनमें ज्योति, शिवानी, लक्षमी व राज मेहरा है ।

Devi Lal Bairwa
Author: Devi Lal Bairwa

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत