जयपुर l दिनांक 13 मई 2023 शनिवार को बेजुबान पक्षियों के पानी पीने के लिए परिंडा अभियान चलाया गया l यह कार्यक्रम आने वाले 5 दिन तक रहेगा कोई व्यक्ति इस अभियान का हिस्सा बनना चाहे तो संपर्क करे WhatsApp करें 9828283764 आज बच्चों के Parents, Students, School Teachers और आगरा रोड स्थित जय राम आर्ट्स के डायरेक्टर श्रीमान अशोक शर्मा जी द्वारा परिंडा अभियान का हिस्सा बन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई l इस परिंडा कार्यक्रम की शुरुआत ग्रीन पार्क कॉलोनी स्थित शिव मंदिर से शुरआत की, ग्रीन पार्क गार्डन, कानोता थाना, पालड़ी मीणा चौकी, खो- नागोरियान पुलिस चौकी व कई अन्य जगह में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए…. बच्चों का यह उत्साह देखकर मन को सुकून मिला …..
इस दौरान संस्था के डायरेक्टर राजवीर सिंह, प्रिंसिपल नेहा राजावत, एवं स्कूल टीचर केशव गुप्ता, विश्राम सिंह, श्याम सिंह कटारिया, सतीश कुमार, अशोक मौर्य, अजय सिंह पंवार, सुनील तंवर, गुरप्रीत कौर, आरती गुप्ता, निशा शर्मा, स्वैता गुप्ता, नवप्रीत कौर, चेतना कुमावत, ज्योति शर्मा, कविता शर्मा (अंजु), तृप्ति पाठक, रामपति शर्मा, कलावती जांगिड़, बाबू लाल बैरवा, प्रताप सिंह, ग्रीन पार्क शिव मंदिर महंत नंदकिशोर शर्मा, अशोक शर्मा (जय राम आर्ट्स), व अन्य स्टॉफ गण शामिल रहें।
