श्योपुर 6 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेशभर में निकाली जा रही 5 यात्राओं में से एक जन आर्शीवाद यात्रा का गत दिवस श्योपुर से शुभारंभ किया गया। दूसरे दिन जन आर्शीवाद यात्रा श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवो में पहुंची, इस दौरान केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं स्थानीय सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर तथा केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रथ पर सवार होकर निकले। यात्रा मार्ग में पडने वाले ग्रामों के निवासियों द्वारा यात्रा का पुष्प वर्षा कर अभूतपूर्व स्वागत किया गया।
दूसरे दिन की यात्रा स्थानीय जयस्तभ चौक पर स्थित श्रीराम धर्मशाला में भाजपा के विधानसभा चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के उपरांत शुरू हुई। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। पिछले 20 सालों में जो विकास मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा किये गये है, वह अतुलनीय है, पिछले 20 साल में जनकल्याण की कई योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने का कार्य किया गया है। कार्यकर्ता कमरकसकर जुट जायें, श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को विजयश्री दिलाने में कार्यकर्ता अपनी भूमिका निभाये।
केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सिर्फ 90 दिन शेष है सभी कार्यकर्ता कोई कोर कसर नही छोडे। जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर गांव-गांव और घर-घर जायें। भाजपा की सरकार ने हर समाज, हर वर्ग के लिए कार्य किया है। केन्द्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने विकास के नये आयाम स्थापित किये है। श्योपुर जिले में भी विकासोन्मुखी कई कार्य हुए है तथा कई कार्य चल रहे है, जिनका लाभ क्षेत्रवासियों को आगामी समय में मिलेगा।
चुनाव कार्यालय के उद्घाटन उपरांत केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर एवं श्री सिंधिया रथ पर सवार होकर यात्रा का नेतृत्व करते हुए सलापुरा, जाटखेडा, रायपुरा, सोई, भोगिका तिराहा, दातरदा, ऊचाखेडा, तलावदा, आवनी, टोगनी, जवासा, सियापुर, सिरसौद, जैनी, मानपुर, बालापुरा, धीरोली, बगदिया, बगदरी, ढोढर सहित दोनों नेताओं ने जगह जगह उद्बोधन दिए बलावनी मोड, ओछापुरा, श्यामपुर एवं शाम तक वीरपुर पहुंचे, जहां विशाल आमसभा का आयोजन किया गया। इसके साथ ही जन आर्शीवाद यात्रा के दौरान विभिन्न ग्रामों में रथ सभाओं का आयोजन भी हुआ, स्थान-स्थान पर जन आर्शीवाद यात्रा पर पुष्पवर्षा कर आगवानी की गई।
वीरपुर में आयोजित आम सभा में केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि विजयपुर वासियों की बहु प्रतीक्षित मांग चेटीखेडा बांध की स्वीकृति दी गई है, 539 करोड की इस योजना से सिंचाई सुविधा में वृद्धि होगी, नवीन रेलवे लाइन का कार्य तेजी से चल रहा है तथा श्योपुर जिले में मेडिकल कॉलेज की उपलब्धता हुई है, अगले साल तक मेडिकल कॉलेज शुरू करा दिया जायेंगे, एनएच 552 गोरस से श्यामपुर की स्वीकृति भी हो गई है, श्योपुर जिले में ती्रव गति से विकास का कार्य चल रहा है। पेयजल के लिए भी नवीन परियोजना संचालित है। रामेश्वर को तीर्थ स्थल के रूप में घोषित किया गया है। उन्होंने आमजन से अपील की कि विकास कार्यो एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा जो कार्य किये गये है, उन्हें निरंतर जारी रखने के लिए एक बार फिर से अपना आर्शीवाद भाजपा को प्रदान करें।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिधिया ने कहा कि चेटीखेडा, मूंझरी जैसे बडे बांध बनाये जा रहे है, चंबल सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का कार्य पूरा हो गया है। रेलवे का कार्य चल रहा है तथा श्योपुर से कोटा तक की स्वीकृति भी रेल मंत्री द्वारा दी गई है। उन्होंने कहा कि ढोढर में नवीन कॉलेज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत हुआ है, बडौदा में भी नवीन कॉलेज की स्वीकृति प्रदान की गई है। श्योपुर जिलों में सडको की स्थिति बेहतर हुई है तथा नवीन कार्य चल रहे है। श्योपुर जिले में विकास कार्य तेज गति से चल रहे है। उन्होंने कहा कि सिंधिया परिवार का इस क्षेत्र से पुराना रिश्ता रहा है, हमारे संबंध पारिवारिक है। इस क्षेत्र में विकास की गति को ओर अधिक बढाने के लिए जनता भाजपा का साथ देकर डबल इंजन सरकार को बनाने में अपनी भूमिका निभाये।
चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर तथा जन आर्शीवाद यात्रा के भ्रमण के दौरान भाजपा संभागीय प्रभारी श्री विजय दुबे, हज कमेटी के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा श्री रफत वारसी, सहरिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा श्री तुरसनपाल बरैया, विधायक श्री सीताराम आदिवासी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री बृजराज सिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक श्री रणवीर सिंह रावत, पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजय, पूर्व विधायक श्री बाबूलाल मेवरा, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्यगण श्री महावीर सिंह सिसौदिया, श्री कैलाश नारायण गुप्ता, श्री गोपाल आचार्य, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा, श्री दौलतराम गुप्ता एवं श्री रामलखन नापाखेडली, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नीरज जाट, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी श्री जवाहर प्रजापति, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री अशोक गर्ग, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्री बिहारी सिंह सोलंकी एवं श्री राघवेन्द्र जाट, भाजपा जिला महामंत्री श्री अरविन्द सिंह जादौन, जिला मीडिया प्रभारी नरेश धाकड़, श्री शंशाक भूषण, श्री गिरधारी बैरवा, श्री परीक्षित धाकड, श्री विष्णु सिंघल, श्री सुजीत गर्ग, श्री महावीर मीणा, श्री नरोत्तम जंगम, श्री मनोज राठौर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री ओम राठौर, नगर मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश दुबोलिया, नगर परिषद बडौदा के उपाध्यक्ष श्री दारा सिंह बंजारा, श्री मोनू सोनी, श्री नकुल जैन सहित विभिन्न मोर्चो के जिला अध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे