आबादी के निकट अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी का अवैध हैवी ब्लास्टिंग मामला, भीमआर्मी पदाधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे

ग्राम मोहनपुरा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी द्वारा आबादी के निकट अवैध हैवी ब्लास्टिंग के विरोध में जोधपुरा के ग्रामीणों द्वारा दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना लगातार 280 वें दिन भी बदस्तुर जारी रहा। जोधपुरा में निरन्तर जारी इस धरना को रविवार शाहजहांपुर के राजस्थान भीम आर्मी के सचिव सुरेन्द्र मेहरा, जिला कोटपुतली बहरोड़ अध्यक्ष अरविंद कुमार गोकुलपुर, आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल बाल्मीकि ने टीम सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ धरना को समर्थन दिया।

भीमआर्मी सचीव सुरेन्द्र मेहरा ने मिडीया से बातचीत में बताया कि जोधपुरा के ग्रामीणों अल्ट्राटेक कम्पनी द्वारा ना तो पुर्नवासित किया जा रहा है। साथ ही आबादी के निकट ब्लास्टिंग व क्रेशर लगा दिये जाने से उनमें भय का माहौल है। कम्पनी प्रबंधन द्वारा ना तो उनका गाँव अधिगृहित किया गया है एवं ना ही उन्हें पुर्नवासित किया जा रहा है। ग्रामीण निरन्तर आबादी के नजदीक ब्लास्टिंग व खनन को बंद किये जाने की मांग कर रहे है। भीमआर्मी जिलाध्यक्ष अरविंद चौरडिया ने बताया की मोहनपुरा स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी द्वारा आबादी के निकट अवैध हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है।

जिससे स्थानिय ग्रामीणों के घरों में पत्थर आने से भय का माहौल है। शासन प्रशासन को अनेकों बार लिखित ज्ञापन दिये जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। यदी प्रशासन जल्द इस मामले पर संज्ञान नही लेता है तो जल्दी ही भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद रावण को धरना स्थल पर बुलाया जाएगा।

धरने पर संघर्ष समिति अध्यक्ष सत्यम सुरेलिया, उपाध्यक्ष सतपाल यादव, भीमआर्मी जिला सचिव कैलाश गोठवाल, मुकेश आर्य, दिनेश डी.के.डी., मंजित गुड्डू, प्रभुदयाल गुरुजी, हरभगत बाबूजी, कैलाश यादव, निहाल सिंह यादव, दिनेश यादव, ओमप्रकाश यादव, लीलाराम योगी, भूपसिंह धानका, सुरेश शर्मा, सुरज्ञानी योगी, मोहर सिंह योगी, किशोर धानका, लीलाराम (मुलायम), मूलचंद योगी, सूबेसिंह मीणा, अजय योगी, कैलाश फौजी, किशोर धानका, हरिराम यादव, कानाराम यादव, जीतू डायमंड, सुनील योगी, रामावतार यादव, जयराम यादव, रामनिवास अध्यापक, कलावती देवी, सीमा देवी, विमला देवी, आशा देवी, भगवती देवी, अनारी देवी, कमला देवी, रेखा देवी, तीजा देवी, सुमन देवी, सरती देवी, शीला देवी, बरजी देवी, ललिता देवी, संतरा देवी, सीमा देवी, रमेश देवी, संजया देवी, अनिता देवी, शकुंतला देवी समेत सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष मौजूद रहे।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत