नासिर, जुनैद हत्याकांड के चर्चित प्रकरण में वांछित आरोपी मोनू मानेसर को पुलिस थाना गोपालगढ़ द्वारा गिरफ्तार किया

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में पुलिस थाना गोपालगढ़ द्वारा नासिर, जुनैद हत्याकांड के चर्चिच प्रकरण में वांछित मुलजिम मोहित उर्फ मोनू मानेसर पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी मानेसर जिला गुरुग्राम हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने बताया कि 16 फरवरी को इस्माइल पुत्र खालिद निवासी घाटमीका थाना पहाड़ी ने थाना गोपालगढ़ पर एक रिपोर्ट दर्ज कराई की 15 फरवरी को बोलेरो गाड़ी सहित प्रार्थी के चचेरे भाई जुनैद पुत्र हारून व नासिर पुत्र गनी को 8-10 लोगों ने बुरी तरह से मारपीट कर अपहरण कर ले गए।

मारपीट व अपहरण करने वाले लोग जिनमें अनिल निवासी मूलधान, श्रीकांत निवासी मरोड़ा, रिंकू सैनी निवासी झिरका फिरोजपुर, लोकेश सिंगला निवासी होडल, मोनू निवासी मानेसर वगैराहा ने उक्त घटना को अंजाम दिया है इस मामले का अनुसंधान थाना अधिकारी गोपालगढ़ द्वारा प्रारंभ किया गया इसी दौरान 16 फरवरी को जारी टेलीफोन सूचना मिली कि जंगल ग्राम बारवास की बणी इलाका थाना लोहारू जिला भिवानी हरियाणा में एक जली हुई बोलेरो गाड़ी में दो व्यक्ति के जले हुए कंकाल मिले हैं इस सूचना पर गोपालगढ़ थाना अधिकारी द्वारा लोहारू भिवानी हरियाणा जाकर तस्दीक की गई तो बोलेरो गाड़ी सहित जुनेद पुत्र हारून व नासिर पुत्र गनी निवासी घटमीका थाना पहाड़ी का होना पाया गया।

इसी क्रम में उक्त घटना के वांछित मुलजिम मोहित उर्फ मोनू मानेसर पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी मानेसर थाना जिला गुरुग्राम हरियाणा को दिनांक 12 सितंबर को नुहू द्वारा गिरफ्तार का न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायालय द्वारा उक्त मुलजिम के जैसी के आदेश दिए। ज्ञात रहे कि उक्त प्रकरण में मुलजिम रिंकू सैनी, मोनू राणा उर्फ नरेंद्र कुमार, गोगी उर्फ मोनू को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है शेष मुलजिम की तलाश जारी है ।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत