भरतपुर, विधानसभा क्षेत्र डीग कुम्हेर की छोटे बडे मुद्दों को पूरी निष्ठापूर्वक प्रताप सिंह महरावर मीडिया के समक्ष रखते हैं अपने क्षेत्र में जाकर जनता की परेशानियों का हरसंभव निवारण करने का प्रयास करते हैं और भाजपा के विकास कार्यों को जनता बीच जाकर अवगत कराते हैं महरावर को क्षेत्र की जनता उन्हें किसी भी तरह के उद्धघाटन समारोह बुलाती हैं तो उसमे अपनी उपस्थिती दर्ज कराते हैं क्षेत्र की जनता के द्वारा सम्मान के साथ उनका फूलमाला व चांदी का मुकुट पहना कर स्वागत किया जाता है सोशल मीडिया पर महरावर काफ़ी एक्टिव रहते हैं सोशल मीडिया के माध्यम से अपने क्षेत्र की समस्या को भाँपते हैं उसे जल्द से जल्द हल करने में सफल रहते हैं विरोधियों को ये बात उनके गले नहीं उतर रही है जनता का कहना है कि महरावर जमीन से जुड़े हुए नेता हैं जो जमीन से जुडा हुआ नेता ही किसान, मजदूर का दर्द समझ सकता है कुछ समय पहले डीग को नया जिला बनाया गया था उसमे कुम्हेर तहसील को जोड़ दिया था तो महरावर ने कुम्हेर तहसील को पुनः भरतपुर में रहने दिया जाये इस मुद्दे को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र प्रेषित कर नव सृजित किए जा रहे जिले डीग में कुम्हेर तहसील को नहीं जोड़ने की मांग की थी।
प्रताप सिंह महरावर ने बताया की कुम्हेर तहसील के अधिकांश गांव भरतपुर के नजदीक पड़ते हैं तो लोगों का आना जाना भरतपुर ही बना रहता है बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी भरतपुर ही रहती है बाजार का काम भी भरतपुर से ही करते हैं विवाह शादियों की खरीदारी के लिए भी भरतपुर ही जाना पड़ता है कपड़ा खरीदने हो या ज्वेलरी खरीदनी हो या सब्जी खरीदनी हो या परचूने का सामान खरीदना हो तो वह भरतपुर ही मिलता है अतः अधिकांश काम भरतपुर से ही चलते हैं इसलिए कुम्हेर तहसील के लोगों को भरतपुर जिले में ही रहने दिया जाए तो उन्हें सहूलियत होगी यदि कुम्हेर तहसील को डीग जिले में जोड़ा गया तो उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा जिससे लोगों को उल्टा फायदा होने की बजाय नुकसान होगा जनता का हित देखते हुए कुम्हेर तहसील को भरतपुर जिले में ही रहने दिया जाए जिससे आमजन को राहत मिल सके।