बूंदी 23सितंबर। श्री मालनमासी बालाजी मित्र मंडल सेवा समिति, बूंदी द्वारा मालनमासी बालाजी मंदिर प्रांगण में 15 अक्टूबर रविवार से 26 अक्टूबर गुरुवार तक नवरात्रा के पावन पर्व के अवसर पर श्रीरामचरित मानस सहस्त्र सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। 15 अक्टूबर को प्रातः 8:00 बजे बालाजी महापूजन, कलश व महाध्वज स्थापना एवं सुंदरकांड पाठ प्रारंभ होगा, जो 26 अक्टूबर गुरुवार तक प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे से सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ चलेगा। दिनांक 27 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह 9 बजे हवन एवं पूर्णाहूति कार्यक्रम होगा, सायं 7 बजे महाआरती के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा।
श्री रामचरितमानस सहस्त्र सुंदरकांड पाठ अनुष्ठान कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन दिनांक 22 अक्टूबर 2023 को सायं 5.15 बजे परम पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन श्रीश्री 1008 बजरंगदास जी महाराज (लाल लंगोट वाले बाबा) की प्रेरणा से व परम पूज्य गुरुदेव श्री 108 बालक दास जी महाराज रामेश्वरधाम पीठाधीश्वर के पावन सानिध्य व राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के सदस्य भरत शर्मा के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष बृजेश गौतम, रामेश्वर मीणा, पार्षद संदीप देवगन, हरिओम शर्मा, एडवोकेट जगदीश गुप्ता, एडवोकेट नारायण सिंह गौड़, कालू कटारा, रामअवतार गुप्ता, निरंजन जिंदल, महेश जिंदल, माधवप्रसाद विजयवर्गीय, प्रदीप जोशी , मनीष शर्मा, बंटी गौतम, शांतिलाल जैन, हरिओम शर्मा, लोकेश श्रंगी, सुरेश श्रंगी, टिल्लू नुवाल, विजय सिंह, राकेश शर्मा, लीला सोमानी, मोनिका जाजू, रुकमणी जाजू, दीपक पंचोली, मनीष तिवारी, मोहित शर्मा, यशवंत शर्मा, भोलाशंकर दुबे, चेतन पंचोली सहित सैकड़ो धर्मप्रेमी मौजूद रहे। यह जानकारी एडवोकेट पंकज रॉयल ने दी।