विश्व पर्यटन दिवस पर हेरिटेज वॉक सहित विविध आयोजन, मशक बैंड की स्वर लहरियों ने मोहा

कोटा 27 सितम्बर। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग, हाडौती हैरिटेज वॉक, हम लोग, तथा एआरएन ग्रुप ऑफ होटल्स् के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को नांता महल में हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया जिसमें शहर के गणमान्य व्यक्ति तथा पर्यटन ट्रेड से जुडे संस्थान के सदस्यों ने भाग लिया।

हैरिटेज वॉक में नांता महल के प्राचीनतम इतिहास की वरिष्ठ इतिहासकार फिरोज अहमद तथा इन्टेक सहसंयोजक बहादुर सिंह ने जानकारी दी। हैरिटेज वॉक के पश्चात् कीर्तशम ग्रुप के रवीन्द्र श्रीवास्तव दल द्वारा मतदान जागरूकता पर लघु नाटक का मचंन तथा मतदान के महत्व की जानकारी दी। साथ ही स्कूल के छात्र-छात्राओ एवं पर्यटन ट्रेड से जुडे लोगों ने नांता महल स्कूल परिसर में पौधारोपण किया। जिसमें शहर के प्रबुधजन, होटल व्यवसायी तथा नांता सीनियर सेकण्डरी स्कूल के छात्र-छात्रा तथा एलबीएस होटल मैनेजमेंट कॉलेज के छात्र भी मौजूद रहे। इसके उपरांत मांगरोल से आये लोक कलाकार दल मांगीलाल द्वारा स्वर मधुर प्रस्तुतियों से लोक कला गायन की प्रस्तुति दी।

कार्यालय पर्यटक स्वागत केन्द्र में विदेशी पर्यटकों का स्वागत किया तथा विदेशी पर्यटकों द्वारा पौधारोपण किया। इसी क्रम में राव माधोसिंह म्यूजियम ट्रस्ट द्वारा तथा एआरएन ग्रुप ऑफ होटल द्वारा पौधारोपण किया गया। बेण्ड स्टेंड स्टेडियम के सामने पर्यटन विभाग, हाडौती हैरिटेज वॉक, हमलोग, एआरएन होटल द्वारा प्राचीन बेण्ड स्टेंड स्थल नयापुरा की साफ-सफाई कर बूंदी जिले के ठीकरदा गांव से आये मशक बेण्ड के कलाकार दलों ने आकर्षक प्रस्तुति दी।

उम्मेद क्लब में विश्व पर्यटन दिवस की थीम टूरिज्म एंड ग्रीन इन्वेस्टमेंट पर संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें उपनिदेशक पर्यटन विकास पंड्या द्वारा थीम के महत्व पर प्रकाश डाला तथा एलबीएस होटल मैनेजमेंट कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा भी संवाद प्रस्तुत किये। हाडौती हेरिटेज वॉक सर्वेश सिंह हाडा ने महाराव उम्मेद सिंह द्वितीय के जीवन परिचय तथा उनके शासनकाल में कराये गये विकास कार्यों पर जानकारी दी। इस अवसर पर पर्यटन क्षेत्र मे अपना सहयोग प्रदान करने के लिए टूरिज्म प्रोमोटर एएच जैदी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

ये भी पढ़े : कोटा में एक और आत्महत्या – नीट की तैयारी कर रहे यूपी के छात्र ने खत्म की जिंदगी

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत