सामान्य चिकित्सालय में कार्यरत प्लेसमेंट कार्मिकों एवं यशोदा कर्मचारी का दो घंटे का सामूहिक कार्य बहिष्कार तीसरे दिवस भी जारी रहा

बूंदी 27 सितंबर। सामान्य चिकित्सालय में कार्यरत प्लेसमेंट कार्मिकों एवं यशोदा कर्मचारी का दो घंटे का सामूहिक कार्य बहिष्कार तीसरे दिवस भी जारी रहा। कल रहेंगे सामूहिक अवकाश पर और जिलाधीश कार्यालय के बाहर प्रातः 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक धरना देंगे और मुख्यमंत्री की सद्बुद्धि के लिए सामूहिक उपवास रखेंगे।

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के बैनर तले प्रदेश महामंत्री अनीस अहमद के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग के संविदा निविदा एवं मानदेय कर्मचारी संघ एकीकृत एवं अस्थाई कर्मचारी संघ (शिक्षा विभाग) ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा। प्रदेश महामंत्री अनीश अहमद ने बताया कि राजस्थान सरकार ने बजट घोषणा पत्र में प्लेसमेंट कर्मचारियों एवं यशोदा कर्मचारी (चिकित्सा एवं शिक्षा )के लिए आरएलएसडीसी सरकारी कंपनी मैं अडॉप्ट करने का वादा किया था लेकिन आज दिन तक धरातल पर इसका कोई भी कार्य नहीं हुआ है और ना ही किसी संविदा , प्लेसमेंट, यशोदा कर्मचारियों का नियमितीकरण हुआ है। इस संबंध में कई बार संगठन द्वारा राज्य सरकार को अवगत कराया गया लेकिन फिर भी किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हुई।

इस संबंध में शिक्षा विभाग के अस्थाई कर्मचारियों का 27 सितंबर 2023 को सामूहिक अवकाश रहा। संविदा निविदा एवं मानदेय कर्मचारी संघ एकीकृत जिला अध्यक्ष अमित गौतम ने बताया कि चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग के प्लेसमेंट कर्मचारियों विगत कहीं वर्षों से बहुत ही अल्प मानदेय वेतन पर पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं। ज्ञापन से पूर्व सभी प्लेसमेंट कर्मचारि रेड क्रॉस पर इकट्ठे हुए। ज्ञापन के दौरान अस्थाई कर्मचारी संघ शिक्षा विभाग जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, आतिश वर्मा, मोहसिन बेग, रघुवीर प्रजापत, रूप सिंह, राजेंद्र झा, देवेंद्र गौतम , सचिन अरोरा , भगवान दाधीच, सिराज हुसैन , आसिफ अहमद, लोकेश शर्मा ,आकाश वर्मा ,ऋषभ शर्मा ,अनिल, चेतन शर्मा रेखा गोस्वामी गायत्री नंदेश दीक्षित ममता शहाबुद्दीन किरण सोलंकी रानू सोलंकी अनीता राधा रानी दिलकुश रीना अजीत कुशलेंद्र सिंह ,सोनू रेगर, इंदिरा बाई, ध्यानेश्वरी ,पप्पू लाल मीणा, फोरमैन वर्मा , सीताराम , ऋतुराज सिंह , बेबी , सज्जन ,दीपिका ,नसीम बानो, टीकम चंद , शिवराज ,दुर्गेश दाधीच, गिर्राज, जितेंद्र मेघवाल , गणेश रेगर, रामराज सेन ,कन्हैयालाल, यश सक्सेना राजेंद्र और कर्मचारी महासंघ एकीकृत के महामंत्री अरुण शर्मा और भी कहीं प्लेसमेंट कर्मचारियों मौजूद रहे।

ये भी पढ़े : महामहिम राज्यपाल मिश्र के कर कमलों द्वारा होगा गणेशायण ग्रन्थ का विमोचन

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत