भरतपुर, अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के शुभ अवसर पर लोहागढ़ संस्कृति एवं सामाजिक संस्थान भरतपुर द्वारा 101 वृद्धजनों का सम्मान समारोह किया गया । यह आयोजन ग्रीन गार्डन मैरिज होम, कृष्णा नगर भरतपुर पर हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी सीताराम गुप्ता थे। विशिष्ट अतिथि रामप्रसाद ओम मसालें वाले उधोगपति थे। इन्होंने कहां कि आज के इस समय को देखते हुए वृद्धजनों का सम्मान और उनकी सेवा ही सबसे बड़ा परोपकार है। वृद्ध कोई भी हो सभी का सम्मान आवश्यक है। इस कार्यक्रम में अतिथि डाक्टर कप्तान सिंह ने सभी वृद्धजनो को पहनने के लिए चप्पल वितरित की।
साथ ही डाॅ० सुधा सिंह ने महिलाओं को साडिया बांटी साथ ही अन्य अतिथियों में धीरेन्द्र पालसिंह बिल्लू, सोरभ ताखा, अरविन्द पालसिंह ने वृद्धजनो को लोई,शाल, और छड़ीयो का वितरण किया । इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती पदमा सिंह ने बताया कि सभी वृद्दजनों को दाल-बाटी चूरमा की प्रशादी का आयोजन भरतपुर की उधोगपति श्रीमती रजनी अग्रवाल हरी इन्डस्ट्रीज ने किया। संस्था के प्रबंध निदेशक जयसिंह सिनसिनवार ने बताया कि वृद्ध दिवस सम्मान समारोह का आयोजन पिछले 15-16 वर्षों से सभी दान दाताओं के जनसहयोग से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में संस्था के कोषाध्यक्ष किशोर तनेजा,उपाध्यक्ष, राजेश खिरवार,विजय लाम्बा, लक्ष्मी शर्मा,शशि कश्यप, नितिन, गोलों,सोनू आदि की भी सहभागिता रही।
यह भी पढ़ें: चितौड़गढ़ में पीएम मोदी ने राजस्थान को दी 7,000 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, गैस पाइपलाइन का करेंगे लोकार्पण