रायपुर उपखंड क्षेत्र के कोट किराना पंचायत के कोट से हीराखीमा का बाडिया, जहां किकड़ी डालने का कार्य चल रहा है, वहीं छोटी समेल निवासी किसान लोग रोड पार पानी अपने खेतों में लेकर जाते हैं , रोड पर खड्डे ना हो , सभी सहयोग करके किसान परिवार माताजी मंदिर के पास पाइप डाल रहे हैं, सहयोग कर्ता जिसमे पाइप के लिए राशि (माता जी मन्दिर के पास वाला पाइप) 500 रूपये शेषू सिंह/मोहन सिंह, रविराज सिंह/उदय, कंकू सिंह/दौलत सिंह, धापू/धन्ना सिंह, मोहन सिंह/फतेह सिंह, काकु मदन सिंह सन ऑफ मूल सिंह जी, केली/अमर सिंह, अचल सिंह/नेनू सिंह, लक्ष्मण सिंह/गोद सिंह आदि एकत्रित की है, ग्राम वासियों का कहना है कि यह रोड सड़क हमारी है, और उसकी सुरक्षित रखना भी हमारी जिम्मेदारी है।
Author: PRADEEP SOLANKI
Post Views: 5