हिण्डोली कस्बे में शुक्रवार को हैहय कलाल समाज हिण्डोली- नैनवा द्वारा राजराजेश्वर सहस्त्र बाहु अर्जुन भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया तहसील अध्य्क्ष सुरेश कुमार सुवालका डाबेटा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत त्रिवेणी चौक पर सभी समाजबन्दु इक्कठा हुए और वहां सर्वाधिक धोड़ी की बोली सेठ संजय सुवालका पुत्र स्व.रतन लाल सुवालका काछोला ने 21 हजार रुपये की बोली अपने नाम की ।
भगवान की तस्वीर की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा की शुरुआत की गई जो नाइयों का मोहल्ला, क्लालो का मोहल्ला, बाबा हाड़ा की गली, चुड़ी मार्केट,तहसील रोड ,गणेश स्टेडियम बावड़ी गेट तक वहां से वापिस बस स्टेण्ड ओर पेट्रोल पम्प से होते हुए सिंघाडी रोड से टाक वाटिका में सम्पन्न हुई शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ वही समाजबन्दु नाचते गाते चल रहे थे ।
तहसील अध्य्क्ष सुरेश कुमार सुवालका ने सभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि मेरा लक्ष्य समाज को एक करना और बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिले , बाल विवाह,मृत्यु भोज बंद हो दूर दराज में रहने वाले समाजबन्दु भी जुड़े भविष्य में कोशिश की जाएगी की समाज का कार्यक्रम स्वयं की जमीन पर हो कार्यक्रम में भाग लेने पर सभी का आभार ।।।
प्रतिभागिओ का सम्मान किया गया
खुशी मेवाड़ा ,डॉक्टर आर्यन सुवालका, कुनाल जायसवाल,आराध्य सुवालका, धर्मेन्द्र सुवालका, चेतना कुमारी सुवालका, किशन गोपाल सुवालका ,लक्ष्मी सुवालका, पीयूष सुवालका, गणेश कुमार सुवालका,क्रिश सुवालका, टीना सुवालका, रवि सुवालका, प्रिया सुवालका, प्राची सुवालका, हंसिका मेवाड़ा, पल्लवी सुवालका, रिद्धिमा सुवालका,भावना सुवालका, आरुष सुवालका, पीयूष सुवालका, सतीश मेवाड़ा को प्रशस्ति पत्र शील्ड ओर माला पहनाकर स्वागत किया गया ।।।
कार्यक्रम के दौरान संरक्षक नारायण प्रकाश सुवालका, देवी लाल सुवालका, रामप्रसाद सुवालका,रतन लाल सुवालका, मोहन लाल सुवालका, दुर्गाशंकर सुवालका ,नरेश सुवालका, मुकेश सुवालका,धर्मेन्द्र सुवालका, ओमप्रकाश सुवालका, कुंज बिहारी सुवालका ,रमेश सुवालका।