सूर्य सप्तमी महोत्सव पर सूर्य मंदिर पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य महाराज से लिया आशीर्वाद
लोहार्गल सूर्य मंदिर परिसर में हुआ सूर्य सप्तमी महोत्सव का आयोजन
सुमेर सिंह राव
उदयपुरवाटी l
निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम में स्थित सूर्य मंदिर परिसर में आयोजित सूर्य सप्तमी महोत्सव पर जय-जय राजे भाजपा परिवार संगठन राजस्थान की प्रदेश मुख्य सलाहकार रिंकू शर्मा ,किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र खेरवा ,ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हवा सिंह भूरिया, पब्लिक अगेंस्ट करेप्शन जिलाध्यक्ष व जय जय भाजपा संगठन सीकर की प्रदेश महामंत्री अंबिका शर्मा ने लोहार्गल के सूर्य मंदिर के पीठाधीश्वर और दिशा सारी जी महाराज से आशीर्वाद लिया l सूर्य मंदिर में सूर्य सप्तमी के कार्यक्रम के अवसर पर महाराज श्री से आशीर्वाद लिया।

Author: Abhishek Solanki
Post Views: 186