Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बून्दी में तीन दिन प्रवास के बाद शौर्य यात्रा ने किया कोटा जिले में प्रवेश

बून्दी 17 सितंबर। हिन्दु युवाओं में अपने पूर्वजों के प्रति गोरव का भाव जाग्रत करने और अमर बलिदानियों के जीवन चरित्रों से प्रेरणा लेने के लिए विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा निकाली जा रही शौर्य जागरण यात्रा बून्दी में तीन दिन के प्रवास के बाद रविवार को गैंता माखिदा पुलिया के रास्ते कोटा जिलें में प्रवेश कर गई। माखिदा सिथत चंबल पुलिया पर जिलाध्यक्ष नंद लाल वर्मा, जिला मंत्री संजय नागर, बजरंग दल जिला संयोजक व शौर्य यात्रा संयोजक लक्की चौपड़ा, जिला सहमंत्री शंकर गुर्जर, पवन गौतम, बृजेश राठौर सैंकड़ो विहिप बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने भव्य पुष्पवर्षा सहित श्रीराम के गगनभेंदी जयकारों के बीच कोटा जिले के लिए विदा किया। शौर्य जागरण यात्रा में शामिल रामरथ का विधिवत पूजन कर और मां चर्मण्यवती में श्रीफल भेंट कर कोटा जिलें के लिए विदा किया।

बून्दी जिलें में शौर्य जागरण यात्रा संयोजक लक्की चौपड़ा ने बताया कि बून्दी में तीन दिन के प्रवास के बाद शौर्य जागरण यात्रा लाखेरी के गैंता माखिदा पुलिया पर कोटा जिलें के बजरंगियों को सौंपा गया। यहां से यह यात्रा गैंता होते हुए इटावा पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगी। चौपड़ा ने बताया कि माखिदा स्थित चंबल पुलिया पर कोटा जिलें के विहिप बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शौर्य जागरण यात्रा की विहिप के प्रांतीय अध्यक्ष प्रताप सिंह नागदा और बजरंग दल विभाग संयोजक रवि स्वामी की मौजूदगी सैंकड़ों विहिप बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से श्री राम के जयकारों के साथ अगवानी की।

शौर्य जागरण यात्रा तीन दिन रही बूंदी में
जिलाध्यक्ष नंद लाल वर्मा व जिला मंत्री संजय नागर ने ने बताया कि 15 सितम्बर को कैशोराय पाटन से रवाना होने के बाद शौर्य जागरण यात्रा तीन दिन बून्दी जिलें के प्रवास पर रही। इस यात्रा ने बून्दी, हिण्ड़ोली, दबलाना, रानीपुरा, जजावर, नैंनवां बामनगांव, करवर, इंद्रगढ़, लाखेरी माखिदा होते हुए कोटा जिले में प्रवेश किया। इस यात्रा का जिलें में विभिन्न स्थानों सहित गांव गांव में बड़े जोश व उत्साह के साथ अभूतपूर्व स्वागत किया। संपूर्ण जिले में यात्रा ने श्री राम जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व राम मय वातावरण निर्माण का प्रयास सार्थक किया।

जिले वासियों का किया आभार प्रकट
जिला सहमंत्री शंकर गुर्जर ने जिला कार्यकारिणी की ओर से जिले में तीन दिन के प्रवास पर रही शौर्य जागरण यात्रा के अभूतपूर्व स्वागत अभिनन्दन के लिए जिले के समस्त हिन्दू जनमानस सहित सभी वैचारिक, सामाजिक, आध्यात्मिक एवं व्यापारिक संगठनों का आभार प्रकट किया। शौर्य यात्रा में शामिल रामरथ में मौजूद श्रीरामजन्मभूमि मंदिर की प्रतिकृति सहित श्री राम दरबार के साथ से साधु सन्तों और हुतात्माओं के परिजन व कारसेवकों सहित सैंकडों की संख्या में बजरंग दल व विहिप कार्यकर्ता दुपहिया व चौपहिया वाहनों में सम्मिलित रहें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत