गौतम महिला मंडल द्वारा नन्द उत्सव का आयोजन किया

बूंदी 18 सितंबर। गौतम छात्रावास बूंदी में गौतम महिला मंडल द्वारा नन्द उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सभी समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दि अर्बन कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष सत्येश शर्मा अध्यक्षता छात्रावास अध्यक्ष प्रेम मोहन शर्मा एवं जिला अध्यक्ष ममता शर्मा ने भाग लिया सर्व प्रथम महर्षि गौतम ऋषि को दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई निर्णायक के रूप में मांड गायिका श्रीमती उषा शर्मा एवं डॉक्टर तुषी शर्मा रही कई प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई.

जिसमें मटकी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार उमा गौतम द्वितीय मोनिका गौतम तृतीय किट्टू शर्मा यशोदा कान्हा डांस प्रतियोगिता में प्रथम अनीशा शर्मा द्वितीय रिचा नोशालया तृतीय गायत्री शर्मा एवं जच्चा बच्चा में सुपर डांस का खिताब किष्किनदा शर्मा को मिला यशोदा व नंद बाबा के रूप में चयनिका शर्मा व निधि शर्मा रही साथ ही सभी नन्हे मुन्ने कान्हो को पारितोषिक दिया गया संयोजक श्वेता शर्मा व सहसंयोजक भावना गौतम ने सभी का स्वागत सत्कार किया मंच संचालन नीलिमा शर्मा ने किया सभी गौतम महिला मंडल ने भजनों पर थिरक थिरक कर आनंद लिया इस दौरान मंडल की नये सदस्यो का भी स्वागत प्रदेश उपाध्यक्ष रेखा जोशी एवं नगर अध्यक्ष अनीता शर्मा द्वारा किया गया इस दौरान अनीता शर्मा मंजू नोशालया उमा शर्मा हेमा गौतम राधे रानी अर्चना शर्मा कल्पना शर्मा दीप्ति शर्मा सुधा भारद्वाज नेहा जयमाला विजयलक्ष्मी शर्मा उर्मिला शर्मा संतोष शर्मा कोमल जोशी सीमा शर्मा सोभना शर्मा आशा शर्मा आदि बूंदी शहर की महिलाओं ने भाग लिया।

ये भी पढ़े : निर्माणाधीन कुंआ ढहने से मजदूर की मौत, 23 घंटे की मशक्कत के बाद मिला शव, घर में मचा कोहराम

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत