कोटा 19 सितम्बर। सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’-2023 मनाया जा रहा है। इसी क्रम में 19 सितम्बर कोटा मंडल के मण्डल रेल प्रबन्धक श्री मनीष तिवारी के मार्गदर्शन में मण्डल के कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, रामगंज मंडी, बूंदी शामगढ़ एवं अन्य प्रमुख स्टेशनों पर ‘स्वच्छ स्टेशन दिवस’ मनाया गया।
जिसके अंतर्गत स्टेशनों पर मौजूद सूखे एवं गीले कूड़ेदान का यात्रियों एवं कर्मचारियों कूड़ा यथास्थान नियमित फेकने के लिए उपयोग करने करने के लिए जागरूकता, स्टेशन स्थित कार्यालयों के पंखो एवं उपकरणों की साफ-सफाई, शौचालयों की सफाई, सरकुलेटिंग एरिया, प्रतीक्षालय आदि स्थानों पर गहन सफाई हेतु सघन स्वच्छता अभियान चलाया तथा स्वच्छता से संबंधित उपकरणों एवं संयंत्रो की उपलब्धता एवं उनकी क्रियाशीलता, स्वच्छता संयंत्रों एवं औजा़रो के उचित रखरखाव तथा कूड़े एवं कचरे का वर्गीकरण के आधार पर संग्रह एवं निस्तारण किया गया।
पेयजल बूथों तथा यात्रियों के बैठनें हेतु बेंचो की सफाई एवं डस्टबिन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। “स्वच्छता पखवाड़ा” के अर्न्तगत दिनांक 20 सितम्बर 2023 को ’’स्वच्छ रेलगाड़ी’’ दिवस के रूप में मनाया जायेगा।