बूंदी 19 सितंबर। अखिल राज राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत ने प्रदेश महामंत्री अनीस अहमद के नेतृत्व में राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री को ज्ञापन भेजकर राज्य में जारी नर्सेज एवं पैरामेडिकल भर्ती 2023 को आचार संहिता से पूर्व 25 सितंबर तक प्रोविजनल सूची जारी करवाकर योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मान की हे। संघ से जुड़े यश सक्सेना ने बताया की वर्तमान भर्ती में नर्सिंग ऑफिसर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता नेत्र सहायक फार्मासिस्ट ई सी जी तकनीशियन डेंटल टेक्नीशियन शामिल हे इस कारण इन अभ्यर्थियों से जुड़े हुए हजारों परिवार इस भर्ती को आपसे आचार संहिता से पूर्व जारी करने की मांग कर रहे हे।
भर्ती पूरी होने से हजारों परिवारों में खुशहाली आएगी इनमे से अधिकतर संवर्ग के कार्मिकों ने कोविड् काल में राज्य के नागरिकों को बेहतरीन चिकित्सा स्वास्थ्य व्यवस्था अपनी जान की परवाह किए बगैर की है। ज्ञापन के दौरान अतुल जैन यश सक्सेना उमेश लखेडा करण कुमावत हिना बानो शाहिना परवीन मीनाक्षी गौतम राकेश अनुपम दिनेश श्रृंगी दर्जनों कार्मिक मौजूद रहे।