कोटा स्टेशन पर स्वच्छता जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का किया गया आयोजन

-स्वच्छता पखवाड़ा का छठवां दिन “स्वच्छ परिसर दिवस” के रूप मनाया गया

कोटा 21 सितम्बर। भारतीय रेलवे में 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक आयोजित स्वच्छता-पखवाड़ा में कोटा मंडल में डीआरएम मनीष तिवारी के मार्गदर्शन में प्रत्येक दिवसों को स्वच्छता थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में 21 सितम्बर को “स्वच्छ सरकुलेटिंग एरिया” के अंतर्गत कोटा सहित मंडल के प्रमुख स्टेशनों, प्लेटफॉर्म एवं सर्कुलेटिंग एरिया पर सघन सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त कोटा स्टेशन पर स्काउट गाइड एवं सांस्कृतिक अकादमी के कलाकारों द्वारा स्वच्छता जागरूकता नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। साफ-सफाई कार्य कर आमजन को सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखने में व्यक्तिगत योगदान देने हेतु प्रेरित किया। दिनांक 22 सितम्बर को स्वच्छ पटरी दिवस मनाया के रूप में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जायेगा।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार जैन एवं आर आर के सिंह सहित अन्य अधिकारीगण एवं स्टेशन निर्देशक तथा भारी संख्या में यात्री मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत