बारां, 23 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र गुप्ता एवं सीईओ व नोडल अधिकारी स्वीप कृष्णा शुक्ला के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से यहां झालावाड़ रोड स्थित औस संस्थान में सांकेतिक भाषाओं के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर मूक बधिर दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। एस जे डी एस के सहायक निदेशक अमल चौधरी ने उपस्थित दिव्यांगजन एवं जनसमूह को पोलिंग बूथ पर दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी देते हुए सभी से आगामी चुनाव में मतदान करने की अपील की ,इस अवसर पर स्वीप दल प्रभारी अमित भार्गव ने दिव्यांगजन को नाम मतदाता सूची में पंजीकरण की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर की जानकारी के साथ सक्षम एप के बारे में बताया, साथ ही ईवीएम की जानकारी देते हुए मॉक पोल द्वारा वोट करवा कर मतदान की प्रक्रिया को समझाया तथा वीवीपेट की पर्ची दिखाकर ईवीएम की विश्वसनीयता से आश्वस्त किया गया, इस दौरान साइन लैंग्वेज प्रशिक्षक सवि कुशवाह ने इस प्रक्रिया को चिन्ह प्रणाली में परिवर्तित करते हुए मूक बधिर दिव्यांगजन को समझाया। वही प्रभारी भार्गव ने दिव्यांगजन द्वारा पूछे गए प्रश्नों एवं जिज्ञासा का समाधान करते हुए पात्र युवाओं से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक संदीप जैन ,साइन लैंग्वेज प्रशिक्षक नरेश चौधरी,दिव्यांगजन,स्टाफ सदस्य, एवं गणमान्य जन मौजूद रहे ।
सांकेतिक भाषाओं का अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर स्वीप कार्यक्रम – मूक बधिर दिव्यांगजन ने सांकेतिक भाषा से जानी मतदान की प्रक्रिया
लाइव क्रिकेट
संबंधित ख़बरें
चार साल बाद लौट रही है ‘पाताल लोक’, सीजन-2 का प्रीमियर 17 जनवरी से
December 23, 2024
8:31 pm
ASUS ने लॉन्च किया 16 इंच का पावरफुल गेमिंग लैपटॉप Asus V16 (V3607), जानें कीमत और फीचर्स
December 23, 2024
8:28 pm