बारां, जिला – निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र गुप्ता एवं सीईओ व नोडल अधिकारी स्वीप कृष्णा शुक्ला के निर्देशानुसार युवाओं के शत प्रतिशत पंजीयन के उद्देश्य से इंटरनेशनल डॉटर्स डे के अवसर पर ओल्ड सिविल लाइन स्थित सहरिया कन्या छात्रावास में स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्वीप प्रभारी अमित भार्गव ने विद्यार्थियों एवं उपस्थित जन को मतदान की शपथ दिलाते हुए मतदाता सूची में पंजीयन की अंतिम दिनांक 1 अक्टूबर की जानकारी दी साथ ही निर्वाचन विभाग द्वारा जारी विभिन्न ऑनलाइन एप के बारे में बताया जिसमें वोटर हेल्पलाइन एप द्वारा अपना पंजीकरण करने के साथ-साथ वोटर आईडी संबंधित विभिन्न कार्य करने की जानकारी दी, वही सी विजिल ऐप द्वारा राजनीतिक कदाचार की गतिविधियों की शिकायत निर्वाचन विभाग को ऑनलाइन करने की जानकारी दी गई है ,एवं केवाईसी ऐप द्वारा अपने क्षेत्र के चुनाव के उम्मीदवारों की जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया बताइ गयी, इसी दौरान बालिकाओं ने रंगोली बनाकर एवं अपने हाथों पर आकर्षक मेहंदी रचकर उसमें निर्वाचन विभाग के ऑनलाइन एप यथा वोटर हेल्पलाइन, सी विजील एप के साथ मतदाता जागरूकता के संदेश उम्र 18 खुशी अपार, नाम जुड़ेगा पहली बार युवा हो तुम देश की शान जागो उठो करो मतदान स्लोगन लिखकर मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिया ,इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक हेमलता मीणा,सहायक रामप्यारी बाई,स्टाफ एवं गणमान्य जन मौजूद रहे।
लाइव क्रिकेट
संबंधित ख़बरें
धार्मिक आयोजन संस्कृति के संवाहक – बेढ़म
November 4, 2024
3:38 pm
प्रभु दयाल पान्होरी बने डीग जिले के प्रमुख सदस्य
November 4, 2024
3:36 pm
न्यायालय के माध्यम से भव्य श्री कृष्ण जन्मभूमि से अतिक्रमण अवश्य हटेगा – दुर्ग विजय सिंह शाक्य
November 4, 2024
3:33 pm