महर्शि बालीनाथ बैरवा समाज के छात्रावास का उदघाटन

-रूण्डी गांव से भाजपा छोडकर गुर्जर समाज के 25 परिवार हुए कांग्रेस में हुए षामिल

-एक बच्ची शिक्षित होती है तो दो परिवार आत्मनिर्भर होते हैं

बारां 24 सितम्बर। राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा रविवार को मांगरोल पहुंचकर महर्षि बालीनाथ बैरवा समाज के निर्मित छात्रावास का उदघाटन किया गया।

मंत्री प्रमोद जैन भाया के मांगरोल में बैरवा समाज के निर्मित छात्रावास के उदघाटन अवसर पर उनके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं बीसूका उपाध्यक्ष रामचरण मीणा, प्रदेश सचिव हंसराज मीणा उदपुरिया, बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल, डेयरी चेयरमेन बारां प्रदीप काबरा, उपभोक्ता भण्डार के चेयरमेन कौशलकिशोर राठौर, नगर पालिका चेयरमेन मांगरोल कौशल किशोर सुमन, कांग्रेस जिला महासचिव मनोज नागर रिझिंया, कांग्रेस नगर अध्यक्ष मांगरोल डॉ. इजहार खान सीमा, ब्लॉक अध्यक्ष रामस्वरूप बैरवा, श्रीमती बृजेश वर्मा, प्रमोद जैन टीटू समेत कई कांग्रेसजन भी साथ में रहे। मंत्री प्रमोद जैन भाया एवं बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल का मांगरोल शहर में कांग्रेसजनों द्वारा बैण्ड बाजों, माल्यार्पण, साफाबंदी, आतिशबाजी तथा केलों से तोल कर स्वागत सम्मान किया गया।

मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा बैरवा समाज के छात्रावास निर्माण कार्य में भूमिका निभाने वाले सभी समाज पदाधिकारियों एवं समाज बंधुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा का महत्व किसी से छुपा हुआ नही है। एक बच्चा शिक्षित होकर आत्मनिर्भर होता है तो पूरे परिवार को सम्बल मिलता है, लेकिन एक बच्ची शिक्षित होकर आत्मनिर्भर होती है तो एक नही बल्कि दो परिवार को सम्बल मिलता है। मंत्री भाया ने अपने-अपने बच्चे-बच्चियों को पढा-लिखाकर शिक्षित बनाने का परिजनों से आग्रह किया।

मंत्री भाया द्वारा कार्यक्रम के दौरान बैरवा समाज के विद्यार्थियों के लिए बारां शहर में शिक्षा अध्ययन के लिए छात्रावास के लिए 5 बीघा भूमि मेलखेडी रोड पर नगर परिषद के माध्यम से उपलब्ध करवाने की घोषणा करते हुए कहा कि बैरवा समाज के प्रतिनिधियों को उनके द्वारा 3-4 दिन में बुलाकर जगह चिन्हित करवाकर कार्यवाही प्रारम्भ करवा दी जाएगी। ताकि समाज के बच्चों को बारां जिला मुख्यालय पर भी सुविधा उपलब्ध हो सके। मंत्री भाया ने छात्रावास निर्माण के लिए भी कांग्रेस जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ मिलकर आर्थिक सहयोग उपलब्ध करवाने की बात कही।

उन्होनें कहा कि एक जनप्रतिनिधि का जो दायित्व होता है क्षेत्र का विकास, सामाजिक एवं धार्मिक कार्य। उनके द्वारा इन तीनों कार्यो को ईमानदारी से करने का पूर्ण प्रयास किया है। कांग्रेस के जनप्रतिनिधि बारां जिले के विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहते है। उन्होनें बताया कि इस कार्यकाल में उनके द्वारा मांगरोल में पंचायत समिति, मांगरोल एवं अन्ता में उप जिला चिकित्सालय, ग्राम पंचायत सीसवाली को नगर पालिका सीसवाली बनवाया। ग्राम पंचायत मिर्जापुर तथा कोयला को उप तहसील, मांगरोल एवं अन्ता में मिनी सचिवालय, अन्ता एवं सीसवाली में खेल स्टेडियम, सीसवाली में बडोद महादेव विकास कार्य, अन्ता से मांगरोल में खाडी खुदाई 3 पुलिया सहित तथा बारां-मांगरोल बाणगंगा नदी की खुदाई पुलियाओं सहित अन्ता-मांगरोल, अन्ता-सीसवाली, मांगरोल-किशनगंज सडक निर्माण सहित करोडो रूपए की लागत से अनेकों विकास, धार्मिक एवं सामाजिक कार्य करवाए गए है।

भाजपा छोडकर कांग्रेस में हुए शामिल- छात्रावास उदघाटन कार्यक्रम के दौरान ईश्वरपुरा ग्राम पंचायत के ग्राम रूण्डी के गुर्जर समाज के 25 भाजपा परिवार भाजपा छोडकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए जिनका मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत