बूंदी । हरित न्याय अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शनिवार को हट्टीपुरा स्थित डॉ. केशव राव बलिराम हेडगेवार टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय परिसर में विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुमन गुप्ता सहित छात्राध्यापक व छात्राध्यापिकाओं ने गुलमोहर तथा अमलतास के पौधे लगाकर आमजन को अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संदेश दिया गया। इस दौरान सभी छात्राध्यापक व छात्राध्यापिकाओं को अपने समीपस्थ क्षेत्रों में पौधारोपण करने और उनकी सरसंभाल व देखरेख का संकल्प भी दिलवाया।
इस मौके पर छात्राध्यापक व छात्राध्यापिकाओ को प्राधिकरण की सचिव सुमन गुप्ता ने हरित न्याय अभियान की जानकारी देते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण की गतिविधियों, कार्यों और विधिक सेवाओं की जानकारी प्रदान की। इस दौरान महाविद्यालय के निदेशक विजय बहादुर सिंह हाड़ा, सहायक आचार्य डॉ. सविता लौरी, डॉ.सीमा शर्मा, कृष्ण कांत राठौर, चंद्रवीर सिंह, राकेश मीणा मौजूद रहे। गौरतलब हैं कि हरित न्याय अभियान के अन्तर्गत जिला मुख्यालय व तालुका मुख्यालय पर चिन्हित स्थानों पर सघन पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण में पूर्ण प्रभावी भूमिका निभाई जा रही हैं। कार्यक्रम के तहत लगाए जाने वाले पौधों की सार संभाल/संरक्षण भी नियमित तौर पर किया जाकर उनकी प्रगति से राजस्थान राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को आगामी 03 वर्षो तक अवगत करवाया जाता रहेगा।