बूंदी 9 अक्टूबर। बूंदी के बालचंदपाडा स्थित राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के पंचकर्म विशिष्टता कैंद्र में मेडिकोट्यूरिज्म के तहत अब तक 26 देशों के 193 रोगियों को पंचकर्म उपचार द्वारा राहत प्रदान की जा चुकी है। जर्मनी के हैंबर्ग विश्वविद्यालय में प्रोफेसर ईवा पिछले 10 वर्षों से जटिल & कष्टसाध्य माइग्रेन रोग से पीड़ित थी तथा कई जगह उपचार कराने के बावजूद भी प्रभावी राहत नहीं मिल पा रही थी, लेकिन बूंदी में केवल 4, दिनों के पंचकर्म उपचार के बाद काफी राहत महसूस कर रही है तथा स्वस्थ & ऊर्जावान होकर अपने वतन लौट गई है। इसी प्रकार मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली (NRI) सोफ्टवेयर इंजीनियर रूचि कमरदर्द & मोटापे की समस्या से पीड़ित थी , बूंदी के पंचकर्म विशिष्टता कैंद्र में केवल 5 दिनों के पंचकर्म उपचार के बाद उन्हें काफी राहत मिली है & वो अपने आपको काफी ऊर्जावान महसूस कर रही है। इसके अलावा हैंबर्ग जर्मनी में प्रोफेसर स्टीफन को भी पंचकर्म उपचार द्वारा काफी राहत मिली & उन्होंने यहां की व्यवस्था की काफी तारीफ की। चिकित्सालय प्रभारी & पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि पंचकर्म जटिल, जीर्ण & कष्टसाध्य रोगों के उपचार में काफी कारगर होने के साथ शरीर को ऊर्जावान & स्वस्थ बनाए रखना है।
पंचकर्म विशिष्टता कैंद्र बूंदी में आमजन के साथ साथ विदेशी रोगियों को भी मिल रही है त्वरित राहत……
लाइव क्रिकेट
संबंधित ख़बरें
जियो के प्लान्स का ‘डेटा-व्रत’: सिर्फ कॉलिंग करो, इंटरनेट भूल जाओ
January 23, 2025
6:25 pm
एयरटेल ने बढ़ाए दो प्रीपेड प्लान्स के दाम, जानें नए फायदे और कीमतें
January 23, 2025
6:20 pm
फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल: 108MP कैमरे वाला Infinix Note 40 5G भारी छूट के साथ उपलब्ध
January 23, 2025
5:18 pm