डीग जिले में अवैध देशी हथकड शराब तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 130 लीटर अवैध देशी हथकड शराब बरामद

-7000 लीटर वॉश की नष्ट, दो मुलजिम को किया गिरफ्तार ओर तीन मुलाजिम मौके से हुए फरार

डीग, जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय द्वारा अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के निर्देशानुसार डीग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम, नगर पुलिस उपाधीक्षक रामगोपाल बसवाल के निर्देशन में सीकरी थाना अधिकारी धारा सिंह को उचित दिशा निर्देश दिए । पुलिस ने 20 लीटर अवैध हथकड़ शराब सहित मुलजिम पलविंदर सिंह को गिरफ्तार किया । 13 अक्टूबर को एएसआई नवल किशोर मय पुलिस जाप्ता की टीम ने नाकाबंदी करवाई करते हुए गांव डोमराकी थाना सीकरी से मुलजिम पलविंदर सिंह पुत्र गुलजार सिंह रायसिख निवासी पुलिस थाना सीकरी को अवैध देशी हथकड शराब 20 लीटर सहित गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने आबकारी अधिनियम प्रकरण में मामला पंजीबद किया गया है । उत्त मुलजिम से अनुसंधान जारी है । 70 लीटर अवैध हथकड़ शराब व एक मोटरसाइकिल सहित मुल्जिम मीतू सिंह को गिरफ्तार किया।

13 अक्टूबर को थाना अधिकारी धारा सिंह द्वारा नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए गांव लवान से फूटाकी को जाने वाले कच्चे रास्ते से मुलजिम मीतू सिंह पुत्र जयपाल रायसिख फूटाकी थाना सीकरी को अवैध देसी हथकड़ शराब 70 लीटर व एक मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स सहित गिरफ्तार किया गया है । मुलजिम से अनुसंधान जारी है । पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीन अवैध देशी हथकड शराब की भट्टियां तोड़ते हुए 40 लीटर अवैध हथकड शराब की जप्त, एवं 7000 लीटर वॉश नष्ट की । मुल्जिम मौके से फरार हो गए। 14 अक्टूबर को मय पुलिस थाना अधिकारी धारा सिंह मय पुलिस जाप्ता के अवैध हथकड़ शराब निर्मित करने वाले तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु पुलिस टीम गठित कर व क्यूआरटी टीम सहित अवैध शराब निर्मित करने वाले तस्करों की भट्टियों पर गांव फूटाकी के जंगल में दबिश दी गई जिसमें तीन भट्ठियों से कल 40 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद करते हुए करीब 7000 लीटर वॉश नष्ट की गई व तीनों भट्टियों को भी तोड़फोड़ कर नष्ट किया गया व भट्टी चलाने वाले तस्कर मोहन सिंह पुत्र मल्ला सिंह, सोनू सिंह पुत्र जयपाल, सिंह, व विजेंद्र सिंह पुत्र प्रीतम सिंह रायसिख निवासी फूटाकी थाना सीकरी का पीछा किया गया मगर उक्त मुल्जीमे मौके से फरार हो गए।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत