भाजपा किसान मोर्चा ने किया गराड़िया महादेव मंदिर से ” महादेव ” शब्द हटाने का विरोध

” महादेव ” शब्द हटाना सनातनियो का धार्मिक शोषण, मुगलिया नीति पर चली कांग्रेस : नायक

कोटा 19अक्टूबर। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश नायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने गराड़िया महादेव मंदिर नाम से ” महादेव ” शब्द हटाकर गराड़िया व्यू प्वाइंट करने का विरोध करते हुए पुनः महादेव शब्द जोड़ने के लिए राज्यपाल के नाम अतिरिक्त संभागीय आयुक्त कमल मीना को ज्ञापन सौंपा। नायक ने बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा वन विभाग के माध्यम से प्रति श्रद्धालु लगभग एक सौ सैतिंस और पांच रुपए अतिरिक्त ई मित्र शुल्क लगाकर रुपए वसूले और सड़क, चिकित्सा, पेयजल की कोई सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई और अब तो प्राचीन गराड़िया महादेव मंदिर से महादेव शब्द हटाकर गराड़िया व्यू प्वाइंट कर दिया गया जो प्रत्यक्ष रूप से महादेव के भक्तों की आस्था पर प्रहार है।

भाजपा नेता रचित सिंह जौदान और आलोक गोयल ने बताया कि राजस्थान के रणथंभोर टाइगर सेंचुरी में स्थित त्रिनेत्र गणेश जी के निशुल्क दर्शन होते है साथ ही आज दिन तक उनके नाम में से गणेश शब्द नही हटाया गया तो कोटा में गराड़िया महादेव के श्रद्धालुओं से शुल्क लेना और महादेव के नाम को हटाना पक्षपातपूर्ण और हिंदुओ की धार्मिक आस्था से खिलवाड़ करने की नीति है।नायक ने बताया कि राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपकर आचार संहिता में विशेष उपबंधों के अधीन नाम में पुनः महादेव जोड़ने और शुल्क फ्री करने की मांग की गई है अन्यथा महादेव के भक्त आंदोलन करने पर विवश होंगे। इस अवसर पर घनश्याम ओझा, नरेंद्र पुरी, धवन द्वाला,मनु प्रताप,सुनील प्रजापति,चमन सूर्या,हेमंत राठौड़,लोकेश गुप्ता,मोनू पांचाल,सतीश गोचर,नवनीत नागर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत