– मतदान केन्द्रों का निरीक्षण सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करें रिटर्निंग अधिकारी
बूंदी, 26 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी, सुव्यवस्थित एवं भयमुक्त सम्पन्न कराने के उद्देश्य से संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह एवं आईजी प्रसन्न खमेसरा ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में चुनाव तैयारियों की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में संभागीय आयुक्त ने आदर्श आचार संहिता की अनुपालना, कानून व्यवस्था, प्रवर्तन संस्थाओं द्वारा संचालित निषेधात्मक, सघन तलाशी अभियानों तथा संवेदनशील व भयग्रस्त मतदान केन्द्रों पर अब तक चलाये जागरूकता एवं सुरक्षा अभियानों का विस्तृत ब्यौरा संबन्धित सहायक निर्वाचन अधिकारी, प्रवर्तन एजेंसियों, विभागों, सतर्कता, निगरानी एवं लेखा दलों के अधिकारियों से लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि विभिन्न विभागों की संयुक्त रूप से की जाने वाली कार्रवाई के बाद उनकी रिपोर्ट में किसी प्रकार का अंतर नहीं आए, इसका ध्यान रखा जावे।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि जिले में आमजन भयमुक्त एवं जागरूक होकर निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित चुनावों में भाग लें सके, इसके समुचित प्रबंधक रहें। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों एवं सी-विजिल एप के प्रति आमजन को सजग एवं जागरूक किया जावे। इसके अलावा सी विजिल एप तथा नियंत्रण कक्ष पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का तुरंत निस्तारण किया जावे। साथ ही मतदाताओं को भयग्रस्त करने वाले दोषियों के विरुद्ध उचित धाराओं में कार्यवाही कर उन्हें तुरंत पाबंद किया जाए।
उन्होंने संयुक्त टीम संबंधित परिवहन मार्गों पर प्रतिबंधित सामग्रियों के आवागमन को रोकने के लिए अब तक की गई कार्यवाहियों एवं चलाये गए सघन तलाशी अभियानों की जानकारी ली और उन्हें चाक चौबंद रहकर कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंनें निर्देश दिए कि आवागमन के लिए नियमित उपयोग में आने वाली सड़कों के साथ ही अन्य सड़कों पर निगरानी रखी जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि बैंकों में संदिग्ध लेन-देन वाले खातों पर कड़ी नजर रखी जावे। उन्होंने निर्देश कि अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी रिटर्निंग अधिकारी उनके क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान केन्द्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने अवैध नगदी, हथियार, शराब एवं मादक पदार्थ आदि प्रतिबंधित सामग्रियों के जिले में आवागमन एवं हस्तांतरण को रोकने के लिए संबन्धित वित्तीय प्रवर्तन संस्थाएं, आबकारी विभाग, अग्रणी बैंक एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक की गई विभागवार एवं संयुक्त कार्यवाहियों की समीक्षा की। उन्होंने प्रवर्तन एजेंसियों को 24×7 सक्रिय रहते हुए संयुक्त सघन तलाशी अभियान, मुस्तैद नाकेबंदी, चौकस खुफिया तंत्र, औचक छापेमारी एवं धरपकड़ आदि के माध्यम से इन प्रतिबंधित सामग्रियों को किसी भी परिस्थिति में जिले में अथवा जिले के बाहर से प्रवेश या उपलब्ध नहीं होने देने के सख्त निर्देश दिए।
गतिविधियों के लिए उपयोग नहीं होने देने के निर्देश दिए।
बैठक में आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने निर्देश दिए कि आंतरिक नाकाबंदी की प्रगति बढाई जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि औचक निरीक्षण भी किए जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी और उन्हें पाबंद किया जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि इसके लिए ऐसे आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की सूची भी बनाई जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि मार्च पास्ट निकाल कर आमजन को भयमुक्त मतदान का भरोसा दिलाए।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक जय यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमराज परिडवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह, उपखण्ड अधिकारी सोहनलाल, प्रशिक्षु आईएएस मोहित, अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) नवरत्न कोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां, समस्त आरओ, पुलिस अधिकारी एवं निर्वाचन प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।