हाइवे पर 16 लाख 80 हजार रूपये की लूट की घटना बताने वाला ट्रक ड्राईवर ही निकला घटना का मास्टर माइंड आरोपी गिरफ्तार

बारां 03 नवंबर। जिला पुलिस अधीक्षक राज कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस थाना 02.11.2023 को फरियादी सौरम राठौर पुत्र हीरालाल जाति राठौर उम्र 24 साल निवासी अनाज मंडी के पास कराहल थाना कराहल जिला श्योपुर एम. पी. ने थाना पर रिपोर्ट पेश की कि 28.10.2023 को भाड़े की 03 गाडियों से खरीदा हुआ माल (धान) कोटा भामाशाह मंडी में बेचने के लिए भेजा था। 01.11.2023 गाडी नम्बर RJ 20GB 6639 के चालक मोलू खान पुत्र हनीफ खान जाति मुसलमान निवासी श्योपुर थाना कोतवाली श्योपुर मध्यप्रदेश से आसाम ट्रेडिंग कम्पनी के मालिक से धान का भुगतान राशी 15 लाख रुपये मंगवाये थे भोलू से मोबाईल पर बात होने पर भोलु ने बताया कि वह मोनू मुसलमान निवासी कराहल के भी कोटा मंडी से 1 लाख 80 रुपये लेकर आया हूँ और भंवरगढ पहुंच गया हूँ। उसके बाद मेरे पास गाड़ी के मालिक सैफुद्दीन का फोन आया कि मोलु से 7-8 लोग सफेद बोलेरा बिना नम्बरी गाड़ी लेकर आये और कट्टा दिखाकर 16 लाख 80 हजार रुपये छीनकर ले गये। फिर मेरे पास अज्ञात नम्बर से फोन आया जिसने बताया कि मै भोलू बोल रहा हूँ। भवरगढ़ घडावली नदी के पास एक बोलेरो गाडी सफेद रंग की आयी जिसने मेरी गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी लगाकर कट्टा दिखाकर मेरे पास रखे 16 लाख 80 हजार रुपये छीन लिये, जिसमें 7-8 आठ आदमी थे,

इत्यादि सूचना पर लूट का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया। चूंकि आगामी चुनाव व हाईवे लूट की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया जाकर सम्बंधित को दिशा-निर्देश दिये।

खुलासा : उक्त गठित पुलिस टीम के द्वारा पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताये संदेह को ध्यान में रखते हुऐ तकनिकी व विशेष मुखबीरों से प्राप्त सूचनाओ एवं साईबर एक्सपर्ट के विश्लेषण व सीसीटीवी फुटेज एवं टोल नाको के सीसीटीवी के आधार पर पुलिस की विशेष टीम द्वारा पता लगाया गया तो इस तहर की कोई बात सामने नही आने पर तकनिकी व आसूचना के आधार पर ट्रक ड्राईवर भोलू मुसलमान की भुमिका संदिग्ध प्रतित हुई जिसपर ट्रक ड्राईवर भोलू उर्फ ओसाफ से गहनता से पूछताछ एवं अनुसंधान किया गया तो ट्रक ड्राईवर भोलु मुसलमान ने बताया कि उस पर करीब 10 लाख रुपये का कर्जा हो रहा था जिसको चुकाने के लिए उसने षडयंत्र पूर्वक माल (धान) राशी को गबन करने की नियत से सुनसान व जंगलात की जगह देखकर लूट की झूठी कहानी रचित कर दी व स्वयं का मोबाईल भी स्वयं द्वारा ही तोड दिया और फरियादी सोरम उर्फ सुरभ उर्फ छोटु को ट्रक मालिक सैफुद्दीन के द्वारा लूट की झूठी सूचना दी। आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी भोलू उर्फ ओसाब अहमद से नकदी राशी 16 लाख 80 हजार रुपये की बरामदगी के संबंध में गहन अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार आरोपी:- भोलू उर्फ ओसाब अहमद पुत्र श्री हनीफ अहमद जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी कल्यानपुरम कॉलोनी गुरुद्वारा के सामने कच्ची बस्ती वार्ड नम्बर 09 श्योपुर थाना कोतवाली श्योपुर जिला श्योपुर मध्य प्रदेश.

 

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत