भरतपुर, संगठन की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर रेसा-उप प्राचार्य संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षामंत्री के ओएसडी सतीश गुप्ता से मुलाकात की, तथा कोर्ट केस में विभागीय प्रतिरक्षण कर, उप प्राचार्य पदस्थापन करवाने का अनुरोध किया | रेसा-वीपी के सह संयोजक बाबूलाल कटारा ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष भंवरलाल गुर्जर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री के ओएसडी सतीश गुप्ता से शिष्टाचार भेंट कर संगठन की तरफ से साफा पहनाकर कर तथा पुष्प गुच्छ भेंटकर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की |
साथ ही कहा कि रेसा-वीपी संगठन को पूर्ण विश्वास है कि आपकी नियुक्ति से शिक्षा विभाग में विद्यार्थी हित में नवाचार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा शिक्षक कल्याण सहित व्याख्याता एवं व्याख्याता से पदोन्नत उप प्राचार्य तथा प्राचार्य के हितों को पूर्ण संरक्षण प्रदान किया जाएगा । प्रदेशाध्यक्ष गुर्जर ने शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में संचालित कोर्ट केस CW 7643/2022 , DB spl appel 461/2023 & CW 11105/2023 में विभागीय प्रतिरक्षण कर जल्द से जल्द निस्तारण करवाने की मांग की | जिससे 9998 उप प्राचार्य को पदस्थापन दिया जा सके ।
इसके साथ ही तीन संतान वाले कार्मिकों के प्रकरण में 31 मार्च 2024 से पूर्व लंबित विभिन्न पदों हेतु पदोन्नति के लिए छाया पद सृजित करवाने, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में सत्रांक व्यवस्था को लेकर जारी नवीनतम दिशा निर्देशों को अव्यवहारिक बताते हुए पुन प्रत्याहारित करने सहित संगठन की विभिन्न लंबित मांगों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु आग्रह किया।ओएसडी गुप्ता ने कहा कि जल्द ही बोर्ड़, विभागीय अधिकारियों व विधि अधिकारियों से मुलाकात कर इस पर कार्य करेंगे और आगामी तारीख को न्यायालय में विभागीय पक्ष रखकर निर्णय करवाने की कोशिश करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में रेसा-वीपी जिलाध्यक्ष चूरू विजय पाल और जयपुर जिले के पदोन्नत अनेक उप प्राचार्य मौजूद रहे।