बूंदी, 29 फरवरी। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 26 फरवरी से 1 मार्च तक चलाये जा रहे वित्तीय साक्षरता विशेष सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नवीन देई में वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित हुआ।
अग्रणी जिला प्रबंधक घनश्याम मीणा ने बताया कि शिविर में वित्तीय साक्षरता के थीम करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय स्मार्ट पर लगभग 125 विद्यार्थियों एवं शिक्षको को विस्तार से भारतीय रिजर्व बैंक, बैंकिंग स्ट्रक्चर, ,बजट आय-व्यय का संतुलन, बचत, निवेश के विभिन्न प्रकार, चक्रवृद्धि ब्याज का पॉवर, विभिन्न गतिविधियो के लिए ऋण योजनाएं, उच्च शिक्षा ऋण, जनसुरक्षा की सूक्ष्म बीमा योजनाएं, पेंशन योजनाओं की जानकारी दी गई।
साथ ही डिजिटल ,बैंकिंग लेन देन, एटीएम, यूपीआई, इ वालेट्स, ओन लाईन बैंकिंग से जुड़ने एवं प्रोत्साहित करने के लिए भी प्रेरित किया । उन्होंने सायबर धोखाधड़ी से बचने के अनेक उपायों पर जागरूक किया एवं सदैव सावधान व सतर्क रहने की अपील की। साइबर क्राइम के विरुद्ध शिकायत के लिये हेल्पलाइन 1930 के बारे में जानकारी दी।
शिविर के दौरान निदेशक बीएसवीएस योगेश मीणा तथा वित्तीय साक्षरता सलाहकार डीपी काबरा द्वारा भी जानकारी दी गई। प्रश्नोत्तरी कर विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए. उल्लेखनीय है कि विद्यालय की दो छात्राएं गत वर्ष आरबीआई क्विज प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्टेट लेवल पर भाग ले चुकी है इनका भी सम्मान किया गया।
शिविर में विद्यालय के प्राचार्य शिवजी लाल मीणा, विजय लक्ष्मी शर्मा, दामोदर प्रसाद ,दौलत मीणा सहित विद्यार्थी एवं शिक्षकगण मौजूद रहे।