राजस्थान में सर्दी का असर लगातार बना हुआ है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव हो रहा है. ऐसे में आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रही और कई जगहों पर बारिश और ओले गिरे. मौसम विभाग के मुताबिक 10 से 12 मार्च के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. हालांकि, नया पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा खतरनाक नहीं होने वाला है.
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता दिख रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के कई हिस्सों में जलवायु परिवर्तन होगा. कई जिलों में बादलों की आवाजाही रहेगी. कहीं कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. ऐसे में फिलहाल ठंडी हवाओं की वजह से सर्दी का अहसास भी होता रहेगा.
गुरुवार को अलवर में न्यूनतम तापमान सामान्य से 6.1 डिग्री कम रहा. राज्य के 18 जिलों में न्यूनतम पारा सामान्य से 1-5 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.