राजसमन्द। जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् श्री हनुमान सिंह के निर्देशन एवं जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. सुमन अजमेरा के मार्गदर्शन में जिले में संचालित राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) के अंतर्गत साधना राजीविका कलस्टर लेवल फेडरेशन गिलुंड ब्लॉक रेलमगरा की महिलाओ ने सुदृढ़ लोकतंत्र हेतु आगामी लोकसभा चुनाव में 26 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की । राजीविका के कलस्टर प्रभारी शिव लाल बैरागी ने बताया की राजीविका स्वय सहायता समूह की महिलाओ ने ग्राम पंचायत भवन से गिलुंड बस स्टेंड गिलुंड तक महिलाओं ने मतदान जागरूकता रैली निकाल कर शपथ ली लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली, महिलाओं द्वारा गिलूण्ड में मतदान जागरूकता के लिए रैली निकाली एवं जागरूकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव भैरू लाल माहेश्वरी जी,राजीविका से ब्लॉक परियोजना प्रबंधक श्याम लाल साहु,एरिया मैनेजर मनोज जयसवाल , कलस्टर मैनेजर श्रीमति राजी बंजारा, लेखाकार श्रीमती काली गाडरी, श्री हजारी लाल सालवी,श्री सुरेश प्रजापत कलस्टर कोर्डिनेटर श्रीमती बसंती लखारा अनिता रैगर व बैंक मित्रा रानी रैगर व समूह की महिलाए उपस्थित रही भाग लिया।
लाइव क्रिकेट
संबंधित ख़बरें
ICC Champions Trophy 2025: का शेड्यूल हुआ जारी, पाकिस्तान से इस दिन होगी टक्कर
December 25, 2024
7:33 pm
ना पंत ना विराट ये खिलाडी जडेगा बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक, माइकल क्लार्क ने कर दी बडी भविष्यवाणी
December 25, 2024
7:20 pm
नासा के आर्टेमिस मिशन में देरी, 2026-2027 में हो सकते हैं मानवयुक्त मून मिशन
December 25, 2024
7:13 pm