Search
Close this search box.

भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह के लिए वाल्मिकी समाज के पदाधिकारियों ने किया तीन दिवसीय दौरा

बारां 22 अप्रेल।

ब्यूरो चीफ़ शिवकुमार शर्मा

बारां-झालावाड़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सांसद दुष्यंत सिंह के समर्थन में वाल्मिकी समाज के पदाधिकारियों ने महासभा के जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद पंवार की अगुवाइ्र्र में जिले के विभिन्न गांवों में दौरा किया। साथ ही 26 अप्रेल को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की। शुरूआत अटरू, छबड़ा व छीपाबड़ौद से की गईं। जिसमें लगभग डेढ़ दर्जन गांवों में वाल्मिकी समाज के लोगों से संपर्क कर सांसद दुष्यंत सिंह को जिताने की अपील। दौरे में छोटूलाल गोडाला, पप्पू झावा, सुनील तेजस्वी, पप्पूलाल झावा छीपाबड़ौद, मनीष गोडाला, भोंटूलाल जसोना व रामप्रसाद गुर्जर, मुकेश नरवाल छीपाबड़ौद आदि शामिल थे। दूसरे दिन किशनगंज व शाहाबाद क्षेत्र के दौरे में छोटूलाल गोडाला, ओमप्रकाश भूमल्या नाहरगढ़, कालीचरण कंडारा केलवाड़ा, मनीष गोडाला व प्रहलाल ढंढोरिया फतेहपुर तथा तीसरे दिन रविवार को किए गए दौरे में मांगरोल, सीसवाली व अंता क्षेत्र के लगभग डेढ़ दर्जन गांवों में रमेशचंद लोहरा अंता, छोटूलाल गोडाला, भोंटूलाल जसोना व मनीष गोडाला ने जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। जिलाध्यक्ष पंवार ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियांं से अवगत कराया गया। जिनमें प्रमुख रूप से जम्मूकश्मीर में धारा 370 को समाप्त करने से वाल्मिकी समाज के लोगों को स्थानीय निकायों समेत सरकारी नौकरी लगने का मार्ग प्रशस्त हो पाया। वहीं चुनाव लड़ने का अधिकार मिल पाया। जबकि अयोध्या में एक एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मिकी किया गया। जिससे समाज का गौरव बढ़ा है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत