जयपुर 25 अप्रैल।
संवाददाता दीपचंद शर्मा
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जयपुर एनबीसी दुर्गा विस्तार कॉलोनी में हनुमान जन्मोत्सव का भव्य कार्यक्रम सर्व हिंदू समाज एवं समस्त कॉलोनीवासियों द्वारा किया गया |कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयपुर हेरीटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर, विनायक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग सिंह काचरेड़ा, बिहार समाज संगठन के अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, झोटवाड़ा अध्यक्ष दुर्गेश नंदिनी, प्रवीण सोनी प्रदेश महासचिव , जतिन कुमावत सांगानेर विधानसभा अध्यक्ष मौजूद रहे।मुख्य अतिथि बजरंग सिंह काचरेड़ा ने कहा कि हनुमान जी महाराज भी हमारे बीच में है और उनसे बलशाली कोई नहीं है | हम सभी को भारतीय संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए जिससे हम अपनी जड़ों से जुड़े रहें |कार्यक्रम के आयोजक संजीव मिश्रा, मनोज शर्मा, राहुल धानका ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर 501 दीपकों से आरती की गई | सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और और संगीत संध्या के बीच जीवंत झांकी निकली गई | साथ ही जमकर आतिशबाजी भी की गई | इस दौरान जय हनुमान और जय श्री राम के नारे गूंजते रहे |कार्यक्रम में बिहार समाज संगठन ,हिंदू जागरण मंच, राष्ट्रीय सनातन संघ, विनायक दल फाउंडेशन, प्रताप सेना, भगवा हिंदु युवा वाहिनी, हमारी खुशी फाउंडेशन का विशेष सहयोग रहा |