राजसमन्द। केलवा। अंबा माताजी मंदिर सेवा समिति एवं सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा परशुराम जन्मोत्सव पर श्री अंबा माताजी मंदिर स्थित भगवान परशुराम जी मुर्ती स्टेच्यू की भव्य आरती का आयोजन किया गया। इस दौरान श्री अंबा माताजी सेवा समिति सदस्य हिरालाल, भगवती शंकर,मदन लाल पालीवाल, नवयुवक मंडल अध्यक्ष मनिष पालीवाल, ब्रह्मशक्ति मेवाड़ राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सत्यनारायण पालीवाल केलवा ई.अध्यक्ष कमलेश पालीवाल, सरक्षक नंदकिशोर पालीवाल, उदय लाल, गोपाल, जितेंद्र, भरत, प्रदिप, नरेश, अनिल, सजय ओमप्रकाश, दिपक, सागर, मुकेश, प्रविण, गोतम, पिट , खुशवंत, ओजस, दक्ष, करण, पालीवाल
एव समस्त समाज के वरिष्ठ व युवा शक्ति के साथी गंण आदि मौजुद थे।

Author: PRADEEP SOLANKI
Post Views: 85